Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरेगा स्टार एयर, अहमदाबाद के लिए 4 दिन, कोलकाता के लिए 3 दिन उड़ेगी फ्लाइट
Purnea Airport प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ देर बाद पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही स्टार एयर को पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरने वाली एयरलाइंस बनने का गौरव हासिल हो जाएगा। स्टार एयर की फ्लाइट अहमदाबाद के लिए सप्ताह में चार दिन और कोलकाता के लिए तीन दिन उड़ान भरेगी।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। StarAir Ticket Booking, Purnia Airport बिहार का सबसे बड़ा रनवे वाला पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद सोमवार को करने जा रहे हैं। कोलकाता के बाद यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। पूर्णिया एयरपोर्ट का रनवे 2800 मीटर लंबा है, जो बिहार में सबसे लंबा है। इस एयरपोर्ट पर एयरबस, बोइंग और एयरलैंड जैसे विश्व के सबसे बड़े कमर्शियल प्लेन उतारे जा सकते हैं। पटना, गया, दरभंगा के बाद प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया में बने बिहार के इस चौथे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। सिर्फ बड़े यात्री विमान, बल्कि कार्गो विमानों की आवाजाही की संभव हो सकेगी।
4 हजार स्क्वायर मीटर में बना टर्मिनल भवन सभी हाईटेक सुविधाओं से लैस है। पूर्णिया एयरपोर्ट और टर्मिनल का डिजाइन हाईटेक तरीके से बना है। एयरपोर्ट स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाओं से लैस है। हवाई अड्डा और टर्मिनल बिल्डिंग के बनाने में आज की नई तकनीक का सहारा लिया गया है। एयरपोर्ट के टर्मिनल बनाने में इस बात का ध्यान रखा गया है कि आने वाले 40 सालों तक इसकी यूटिलिटी बनी रहीं। यानि एयरपोर्ट पर ट्रैफिक लोड बढ़े तो किसी तरह की दिक्कत ना हो। यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर टर्मिनल बिल्डिंग बनाई गई है।
उद्घाटन के साथ एयरपोर्ट से स्टार एयर पहली उड़ान भरने वाली एयरलाइंस बन जाएगी। स्टार एयर 15 सितंबर को पूर्णिया से अहमदाबाद और कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू कर रही है। स्टार एयर के सीईओ सिमरन टिवाना ने ट्वीट कर कहा है कि बहुत खुशी है कि हम अहमदाबाद और कोलकाता जैसे दो महत्वपूर्ण शहरों से सीधी उड़ान कनेक्टिविटी देकर, पूर्णिया को भारत के एविएशन मानचित्र पर ला रहे हैं। हम क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने और यात्रियों को सुविधाजनक, भरोसेमंद और आरामदायक यात्रा विकल्प प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं, जो उड़ान योजना के अंतर्गत है। नई सेवाओं से बिहार के सीमांचल क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
बताया गया कि स्टार एयर पूर्णिया से अहमदाबाद, कोलकाता की सीधी उड़ानें सप्ताह में चार दिन शुरू कर रही है। जल्द ही अहमदाबाद पूर्णिया कोलकाता सेक्टर को दैनिक सेवा में अपग्रेड किया जाएगा। संजय घोड़ावत समूह की विमानन इकाई स्टार एयर ने भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत पूर्णिया से अहमदाबाद और कोलकाता के लिए नई उड़ानों की शुरुआत की घोषणा की है।
स्टार एयर अहमदाबाद और पूर्णिया के बीच सप्ताह में चार उड़ानें सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलायेगी। जबकि पूर्णिया और कोलकाता के बीच सप्ताह में तीन उड़ानें सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को संचालित होगी। इससे क्षेत्रीय हवाई संपर्क मजबूत होगा और पूर्णिया को दो बड़े महानगरों से हवाई कनेक्शन मिलेगा।
बताया कि अहमदाबाद-पूर्णिया कोलकाता पूर्णिया अहमदाबाद मार्ग को जल्द ही दैनिक सेवा में बदला जाएगा। नई उड़ानें स्टार एयर के आधुनिक एम्ब्रेयर ई-175 विमान से संचालित होंगी, जिसमें 76 सीटों की क्षमता है। यात्री इसमें बिजनेस जेट जैसी सुविधा के साथ एयरलाइन की दक्षता का अनुभव हो सकेगा। नई सेवाओं से बिहार के सीमांचल क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। साथ ही, यह छात्रों, पेशेवरों और कारोबारियों को सुविधाजनक यात्रा के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी।
सिमरन टिवाना ने बताया कि दोनों शहरों के लिए बुकिंग चालू है। उन्होंने बताया कि सोमवार को स्टार एयर की आधुनिक एम्ब्रेयर ई-175 विमान अहमदाबाद से सुबह 6.20 बजे उड़ कर 8.45 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। वहीं यह विमान 9.25 बजे कोलकाता के लिए रवाना होगी तथा 10.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी। फिर कोलकाता से 10.45 बजे उड़कर 11.35 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। पुन: 12.15 बजे पूर्णिया से अहमदाबाद के लिए यह विमान उड़ेगी जो 14.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। सीईओ ने बताया कि आने वाले दिनों में जल्द ही दोनों शहर के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।