Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालपुर मध्य विद्यालय का गिरा छत, बाल-बाल बचे बच्चे; ग्रामीणों में आक्रोश

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 07:31 PM (IST)

    पूर्णिया के रूपौली प्रखंड स्थित मालपुर मध्य विद्यालय में एक कक्षा की छत गिर गई। कमरे के जर्जर होने के कारण उसे पहले से ही बंद कर दिया गया था, जिससे बच ...और पढ़ें

    Hero Image

    मध्य विद्यालय के कमरे का छत गिरा। (जागरण)

    संवाद सूत्र,(रूपौली) पूर्णिया। प्रखंड के मालपुर मध्य विद्यालय के कक्षा की छत धाराशायी हो गयी है तथा इसमें बाल-बाल बच्चे बच गए हैं। खतरा अभी भी टला नहीं है, बरामदा की भी वही स्थिति है, कभी भी भयंकर हादसा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह तो संयोग था कि जर्जर कमरे को बंद रखा गया था, अन्यथा भयंकर हादसा हो सकता था। इस विद्यालय में लगभग पांच सौ बच्चे पढ़ते हैं, जिनकी जिंदगी अब दांव पर लग गयी है।

    यह बता दें कि पिछले 19 अप्रैल 2025 को दैनिक जागरण ने छत गिरने की संभावना को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि छत की मरम्मत करवा दी जाएगी, परंतु आजतक इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया है।

    नतीजा सामने है कि एक कक्षा की छत धाराशायी हो गया है। संयोग था कि बच्चे कक्षा में नहीं थे तथा पूर्व में ही छत के धाराशायी होने की स्थिति में उस कमरे को बंद कर दिया गया था। यद्यपि अभी भी खतरा नहीं टला है। विद्यालय के बरामदे की भी वही स्थिति है।

    बच्चे हैं कि मानते नहीं हैं तथा वे बरामदे में शिक्षकों के मना करने के बाद भी दौड़ लगाते रहते हैं। खासकर मध्याह्न भोजन के समय बच्चे अनियंत्रित हो जाते हैं तथा यत्र-तत्र दौड़ लगाते रहते हैं। अगर समय रहते सभी जर्जर छतों की मरम्मत या तोड़ा नहीं गया तो, निश्चित ही एक बड़ी घटना हो सकती है।

    यह बता दें कि विद्यालय की छत काफी पुरानी है तथा ईंट की बनी हुई है, जिससे उसकी नीचे की प्लास्टर पहले ही गिर चुकी है तथा ईंटें लटकती दिख रही हैं। इधर शिक्षकों ने बताया कि उनके द्वारा कई बार वरीय अधिकारियों को इसी सूचना दी जा चुकी है, परंतु अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया ने कहा कि वे इसको लेकर पूर्व में भी निर्देश दिये थे, अब वे तुरंत इस ओर आवश्यक कदम उठाएंगे।