रेफरल अस्पताल में शुरू हुआ ईसीजी यूनिट, बुजुर्गो में खुशी
संस रूपौली (पूर्णिया) मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में ईसीजी सेवा शुरू होने से यहां के खासक

संस, रूपौली (पूर्णिया) : मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में ईसीजी सेवा शुरू होने से यहां के खासकर बुजूर्गों में काफी खुशी है । इसके यहां स्थापना में योगदान के लिए लोगों ने पूर्व चिकित्सा प्रभारी डा. मदनमोहन कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है । यह बता दें कि प्रखंड में कहीं भी ईसीजी की सुविधा उपलब्ध नहीं था। जिससे खासकर बुजूर्ग मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था । या तो उन्हें यहां से अंयत्र किसी शहर में निजी क्लिनिक में ईसीजी कराना पड़ता था या फिर उन्हें पूर्णिया जाना पड़ता था। मौके पर एक बुजूर्ग मरीज का ईसीजी करते हुए पूर्व चिकित्सा प्रभारी डा. मदनमोहन कुमार ने बताया कि यहां एक भी ईसीजी की व्यवस्था नहीं होन से हृदय रोग के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कुछ इसी को लेकर उनके द्वारा प्रयास किया गया तथा यहां ईसीजी यूनिट की व्यवस्था की गई । इससे अब वैसे रोगियों को सहूलित मिलेगी, जिन्हें हृदय रोग में कहीं से कोई परेशानी है। तत्काल उन्हें इसकी जांच कर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करायी जा सकती है। इधर अपना ईसीजी करवा रहे व्यक्ति ने बताया कि छाती की बांयी ओर दर्द होने से हमेशा हार्ट से संबंधित शंका बनी रहती थी, यद्यपि उनका ईसीजी नार्मल आया है, इसलिए वे अब उस शंका से दूर हो गए हैं। यहां इस यूनिट के लग जाने से निश्चित ही उन जैसे बुजूर्गों में, जो उम्र के साथ हृदय रोग के शिकार हो जाते हैं, इससे संजीवनी मिलेगी तथा शंकाओं का समाधान होगा। इसके लिए उन्होंने चिकित्सक डा. मदनमोहन कुमार का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर डा. मदनमोहन कुमार के अलावा पूर्व चिकित्सा प्रभारी डा. नीरज कुमार, टेक्निशियन जयप्रकाश पांडे सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।