Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Sep 2021 08:29 PM (IST)

    पूर्णिया। प्रखंड के सभी पंचायतों में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। ज्यों-ज्यों नामांकन की तिथि नजदीक

    Hero Image
    मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी

    पूर्णिया। प्रखंड के सभी पंचायतों में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। ज्यों-ज्यों नामांकन की तिथि नजदीक आ रही है प्रत्याशियों में सरगर्मी बढ़ने लगी है। प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। निवर्तमान जनप्रतिनिधि किसी भी कीमत पर अपने किले को ढहने नहीं देना चाह रहे हैं तो वहीं विपक्षी प्रत्याशी अपनी जीत तय करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। प्रत्याशी ऐसे मतदाता को घर वापस बुलवा रहे हैं जो मतदाता रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे प्रदेश चले गए हैं या फिर अपने किसी काम से बाहर में हैं। प्रत्याशी ऐसे मतदाताओं को आने जाने के खर्च से लेकर जब तक यहां रहेंगे तब तक के खर्चे उठाने को तैयार हैं। ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में छह पदों के लिए मतदान होना है जिसमें जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच शामिल है। इन पदों में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य के मतदान में ईभीएम का इस्तेमाल किया जाएगा तो वहीं सरपंच तथा वार्ड पंच के मतदान में मतपत्र का इस्तेमाल किया जाएगा। इसबार मतदाता स्थानीय जनप्रतिनिधियों के चुनाव में ईवीएम एवं मतपत्र का इस्तेमाल एक साथ करेंगे। बता दें कि केनगर प्रखंड क्षेत्र में पांचवें चरण में चुनाव होना निश्चित हुआ है। जिसके लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है। बीपीआरओ चंदन कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए सूचना का प्रकाशन 29 सितम्बर को होगा। अभ्यर्थी अपना पर्चा 30 सितम्बर को 6 अक्टूबर तक भर सकेंगे। संविक्षा की अन्तिम तिथि नौ अक्टूबर, नाम वापसी 11 अक्टूबर को लिए जा सकेंगे। अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह भी 11 अक्टूबर को आवंटित किए जाएंगे। मतदान 24 अक्टूबर 2021 को होगा तथा मतगणना 26 एवं 27 अक्टूबर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें