Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia Airport: पूर्णिया को 15 अगस्त से पहले मिलेगी हवाई सेवा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया एलान

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 06:34 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एलान किया है कि पूर्णिया से 15 अगस्त से पहले ही हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने केनगर में डिग्री कॉलेज और मल्टी कोल्ड स्टोरेज खोलने का भी एलान किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश नित्य नयी उंचाइयों की ओर अग्रसर है वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सर्वांगीण विकास की नई कहानी लिख रहा है।

    Hero Image
    पूर्णिया को 15 अगस्त से पहले मिलेगी हवाई सेवा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया एलान

    संवाद सूत्र, हरदा (पूर्णिया)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) से पहले ही पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत हो जाएगी। यह उन विपक्षियों को भी मुंहतोड़ जबाब होगा, जो हवाई सेवा की शुरुआत को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बातें उन्होंने गुरुवार को जिले के केनगर प्रखंड स्थित मां कामाख्या मंदिर परिसर में आयोजित प्रथम राजकीय मां कामाख्या महोत्सव के उदघाटन समारोह में कही।

    बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह के अनुरोध पर डिप्टी सीएम ने चालू वित्तीय वर्ष में ही जिले के केनगर में डिग्री कॉलेज खोलने की भी घोषणा की। इसी तरह, सब्जी उत्पादक किसानों के लिए भी उन्होंने बड़े तोहफे की घोषणा की और केनगर में मल्टी कोल्ड स्टोरेज खोलने की भी घोषणा की।

    उद्घाटन समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम के साथ-साथ बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी व मंत्री लेशी सिंह सहित अन्य नेताओं ने मां कामाख्या की पूजा-अर्चना भी की। उद्घाटन संबोधन में डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश नित्य नयी उंचाइयों की ओर अग्रसर है, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सर्वांगीण विकास की नई कहानी लिख रहा है।

    'बिहार के बजट में विकास और जनहित को प्राथमिकता'

    उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में पूर्णिया पहुंचे थे और यहां कई बड़ी विकास योजनाओं की आधारशिला रखी है। बिहार के बजट में भी जनहित व विकास को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने मां कामाख्या महोत्सव को राजकीय दर्जा दिलाने में मंत्री लेशी सिंह के प्रयास की भी जमकर सराहना की।

    'शहीदों को उचित सम्मान मिला'

    प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के पर्याय बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि धमदाहा क्रांतिकारियों की भूमि रही है। मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि यहां विकास के नए आयाम लिखे हैं। उनके प्रयास से पहले यहां के शहीदों को उचित सम्मान मिला और शहादत दिवस समारोह को राजकीय दर्जा मिला। अब मां कामाख्या महोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा मिला है।

    समारोह में मौजूद मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मां कामाख्या महोत्सव को राजकीय दर्जा दिलाने के लिए वे अनवरत प्रयासरत रही और अंतत: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे राजकीय दर्जा प्रदान कर इस क्षेत्र के लोगों की बड़ी अपेक्षा पूरी कर दी। इससे इलाके में रोजगार के नए अवसर खुल गए हैं। उन्होंने केनगर में डिग्री कॉलेज खोलने व मल्टी कोल्ड स्टोरेज की घोषणा पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व प्रभारी मंत्री विजय चौधरी का आभार जताया।

    इस मौके पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, जदयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ,प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, डीएम कुंदन कुमार, डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल, एसपी कार्तिकेय के शर्मा आदि भी मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के लोगों की बल्ले-बल्ले, इन जिलों में होगा जमीन अधिग्रहण; जारी हुआ आदेश

    ये भी पढ़ें- Four Lane: आरा-सासाराम और मोकामा-मुंगेर फोर लेन को लेकर आ गया एक और अपडेट, जल्द मिलेगी खुशखबरी

    comedy show banner