Pappu Yadav: पप्पू यादव के नाम पर बिहार के इस जिले में फ्रॉड, पहले भरोसे में लिया और फिर...
ठगी के शिकार हुए मरीज शोहराब आलम की मां असगरी बेगम ने बताया कि 24 मई को ट्रेन की चपेट में आने से बेटे का हाथ कट गया था। इसके बाद वो अपने बेटे को इलाज के लिए जीएमसी मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लेकर पहुंची। इसी दौरान एक दलाल आया और उसने खुद को पप्पू यादव का आदमी बताते हुए बेहतर तरीके से इलाज करवाने का हवाला दिया।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्व सांसद पप्पू यादव का आदमी बताकर मरीज के परिजनों से ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार हुए मरीज के परिजनों का आरोप है कि दलाल ने पहले ऑपरेशन कराने के नाम पर उनसे 1500 रुपए ऐंठ लिए और अब कल फिर से जांच के नाम पर एक हजार रुपये की मांग कर रहा था। इसी के बाद उनका शक गहरा हुआ।
पुछताछ में पप्पू यादव का आदमी बताए जाने की बात पूरी तरह से फर्जी निकली। जिसके बाद लोगों ने दलाल को पकड़कर डायल 112 की पुलिस के हवाले कर दिया। ठगी का ये पूरा मामला जीएमसी मेडिकल कॉलेज पूर्णिया के पुरुष सर्जिकल वार्ड से जुड़ा है।
ठगी के शिकार होने वालों की पहचान पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा निवासी शोहराब आलम के रूप में हुई है। ठगी के शिकार हुए मरीज शोहराब आलम की मां असगरी बेगम ने बताया कि 24 मई को ट्रेन की चपेट में आने से बेटे का हाथ कट गया था। इसके बाद वो अपने बेटे को इलाज के लिए जीएमसी मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लेकर पहुंची।
इसी दौरान एक दलाल आया और उसने खुद को पप्पू यादव का आदमी बताते हुए बेहतर तरीके से इलाज करवाने का हवाला दिया। वे उसकी बातों में आ गए। दलाल ने पिछले तीन दिनों में ब्लड टेस्ट और कई दूसरे टेस्ट के एवज में पहले 500 और फिर 1000 रुपये ऐंठ लिए। आज फिर वो ऑपरेशन कराने का हवाला देकर एक हजार रुपये ऐंठने आया।
पकड़ा गया शातिर दलाल
इसी के बाद उनका शक गहरा हुआ। उन्होंने अपने रिश्तेदारों को ये बात बताई। जिसके बाद उन्होंने शातिर दलाल को पकड़ लिया। पुछताछ में दलाल के वे दावे फर्जी निकले जिसमें उसने खुद को पप्पू यादव का आदमी बताया था। हंगामे की आवाज सुनकर डॉक्टर विकास कुमार वार्ड में पहुंचे। जिसके बाद गार्ड्स की मदद से ठग को पकड़ लिया और के.हाट थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
इसके कुछ ही देर बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर डायल 112 की पुलिस थाना ले गई। वहीं समूचे वारदात को लेकर ठगी के शिकार मरीज के परिजनों ने थाने में पकड़े गए दलाल के खिलाफ आवेदन दिया है।
जानकारी देते हुए डायल 112 की पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस मेडिकल कॉल पहुंची, जिसके बाद मौके से युवक को हिरासत में लिया गया है। पूरे मामले को लेकर पकड़े गए युवक से पुछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- NH-80 Highway: भागलपुर-कहलगांव मार्ग पर दिन में नहीं चलेंगे बड़े लोडेड वाहन, DM नवल किशोर ने लगाई रोक
ये भी पढ़ें- BBA BCA BMS Scholarship: इन कॉलेजों की मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, AICTE हर साल देगा 25,000 रुपये