Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia News: बिहार-बंगाल सीमा से तस्करी के तीन ऊंट जब्त, पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर फरार

    By Narendra Kumar AnandEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 03:46 PM (IST)

    Bihar News बिहार और बंगाल सीमा से सटे बायसी थाना क्षेत्र से तस्करी के तीन ऊंट जब्त किया गया। इस मामले में तस्कर फरार हो गया है। मामला बायसी थाना क्षेत्र के गांघर पंचायत के बांसडोल के बांस के झारी में अज्ञात तीन ऊंट बांधा हुआ जब्त किया गया। जबकि ऊंट तस्कर को पुलिस के आने की सूचना पहले ही मिल गई जिससे तस्क मौके से फरार हो गए।

    Hero Image
    बिहार-बंगाल की सीमा से तस्करी के तीन ऊंट जब्त किए गए (जागरण)

    जागरण संवादाता, पूर्णिया। बिहार और बंगाल सीमा से सटे बायसी थाना क्षेत्र से तस्करी के तीन ऊंट जब्त किए गए। इस मामले में तस्कर फरार हो गया है। मामला बायसी थाना क्षेत्र के गांघर पंचायत के बांसडोल के बांस के झारी में अज्ञात तीन ऊंट बांधा हुआ जब्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि ऊंट तस्कर को पुलिस के आने की सूचना पहले ही मिल गई जिससे तस्कर ऊंट छोड़कर मौके से फरार हो गया। थाना अध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान से तीन ऊंट को लाया गया है। जिसकी तस्करी की जाने वाली है।

    उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई और ऊंट को जब्त कर लिया गया जबकि तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दे दी गई है एवं ऊंट को पशु चिकित्सक के द्वारा जांच किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के UPSC Rank 1 लाने वाले 9 IAS अधिकारी कौन हैं? पढ़ें पूरी लिस्ट यहां

    KK Pathak: केके पाठक के सामने बच्चे नहीं पढ़ सके किताब, फिर जो हुआ उसका शिक्षकों को भी नहीं था अंदाजा