Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा हक बनता है कि मैं PM का स्वागत करूं, लेकिन...'; मेयर विभा ने खोला मोर्चा; बोलीं- अब जनता जवाब देगी

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:41 PM (IST)

    पूर्णिया में पीएम मोदी के कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा पास जारी होने के बाद भी महापौर विभा कुमारी को एयरपोर्ट पर जाने से रोका गया। महापौर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सत्ताधारी दल पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ महापौर का नहीं बल्कि पूरी जनता का अपमान है जिसका जवाब जनता समय आने पर देगी।

    Hero Image
    पूर्णिया की महापौर का अपमान नहीं, बल्कि पूरे नगर निगम परिवार की जनता का अपमान : विभा कुमारी

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। जिला प्रशासन द्वारा पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए पास निर्गत करने के बावजूद पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी को एयरपोर्ट पर जाने से रोक दिया गया। ज्ञात हो कि सोमवार को पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन करने एवं गुलाबबाग शीशाबाड़ी में योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन तथा जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चूनापुर स्थित एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी को भी जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया गया। सोमवार को महापौर तय समय पर चूनापुर एयरपोर्ट पहुंची, लेकिन गेट पर ही उन्हें सुरक्षा बल द्वारा रोक दिया गया।

    इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किए जाने के बावजूद मुझे एयरपोर्ट पर नहीं जाने देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। नगर निगम की महापौर होने के नाते मेरा हक बनता है कि मैं प्रधानमंत्री का स्वागत करूं, लेकिन मुझे मेरे प्रोटोकॉल के अनुसार मिले अधिकार से जानबूझकर वंचित किया गया।

    उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के नेता ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इस तरह की ओछी राजनीति की है जो की नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पूर्णिया की महापौर का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे नगर निगम परिवार की जनता का अपमान है। पूर्णिया की जनता सब देख रही है और समय आने पर अपना फैसला भी देगी।

    उन्होंने कहा कि महापौर नगर निगम क्षेत्र की प्रथम नागरिक होती है, जिला प्रशासन द्वारा पीएम के कार्यक्रम के लिए पास निर्गत होने के बावजूद एयरपोर्ट पर जाने से रोक देना सत्ताधारी दल के नेताओं की राजनीति को दर्शा रही है।

    वाहन नहीं मिलने के कारण जीविका दीदियों ने की सड़क जाम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए आम जनता और जीविका दीदियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रूपौली की ओर से आने वाली बसों को बीच रास्ते ही रोक दिया गया, जिससे सभा स्थल तक पहुंचने में लोगों को दिक्कत हुई। लोगों का आरोप है कि न तो जदयू के किसी स्थानीय नेता ने इस पर ध्यान दिया और न ही भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने।

    भवानीपुर के जीविका बीपीएम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जितनी बस और टेंपो जीविका दीदियों के लिए उपलब्ध कराए गए थे, उन्हें भरकर भेज दिया गया है। इधर, टीकापट्टी-पूर्णिया भवानीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। बारिश के बीच भी लोग सड़क पर फंसे रहे। कई बार स्थिति बिगड़ने पर भवानीपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने 112 की टीम भेजकर जाम हटवाया, जिसक बाद आवागमन सुचारू हो सका।

    जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर भंगहा पंचायत के चैनपुरा के निकट पूर्णिया सहरसा एनएच 107 को जीविका दीदियों ने गाड़ी नहीं मिलने के कारण जाम कर दिया। वहीं, एनएच जाम करने के दौरान भाड़ी बारिश होने के बावजूद भी रोड पर से जीविका दीदी नहीं हटी।

    जीविका दीदी का कहना था कि हम लोगों को गाड़ी उपलब्ध कराने की बात कही गई थी लेकिन गाड़ी उपलब्ध नहीं कराई गई। वहीं जाम स्थल पर पुलिस पहुंचकर जीविका दीदी को समझाने में लगे हैं। वहीं एनएच को जाम करने के कारण रोड पर वाहन की लंबी कतारें लग गई।