Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government: बिहार सरकार इस जिले में करेगी 279.65 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, 66.91 करोड़ रुपये मंजूर

    पूर्णिया जिले के केनगर प्रखंड में उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने 279.65 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का फैसला किया है। इस परियोजना के लिए 66 करोड़ 91 लाख 91 हजार 318 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री लेशी सिंह ने बताया कि इस कदम से क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा बेरोजगारी कम होगी और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

    By Prakash Vatsa Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    धमदाहा विस क्षेत्र में अब लगेंगे उद्योग, 279.65 एकड़ जमीन होगी अधिग्रहित

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। मंगलवार को आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के केनगर प्रखंड में उद्योगों की स्थापना एवं औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार हेतु एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके तहत प्रस्तावित पूर्णिया एक्सप्रेस वे से जुड़े बिठनौली खेमचन्द्र एवं गणेशपुर के विभिन्न मौजा में लगभग दो सौ उनासी दशमलब पैसठ एकड़ जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इससे इलाके में नये उद्योग लग सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकरी बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने दी। मंत्री ने बताया कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र अधीन केनगर प्रखंड में उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह निर्णय न केवल क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय बेरोजगारी को भी कम करेगा। उद्योगों की स्थापना से रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे युवाओं को लाभ मिलेगा और स्थानीय लोगों की जीवनस्तर में सुधार होगा।

    जमीन अधिग्रहण के लिए 66 करोड़ 91 लाख 91 हजार 318 रुपये की स्वीकृति

    मंत्री ने बताया कि केनगर अंचल में कुल 279.65 एकड़ भूमि औद्योगिक इकाइयों के विकास के लिए अधिग्रहण और बुनियादी संरचना निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। इस औद्योगिक परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण हेतु करीब 66 करोड़ 91 लाख 91 हजार 318 रूपये की स्वीकृति निर्धारित की गई है। यह अधिग्रहण आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार पटना द्वारा किया जाएगा।

    मंत्री लेशी सिंह ने कहा, अगर अन्य औद्योगिक इकाइयों के विकास के लिए जमीन की जरूरत होगी तो उसे भी पूरा करने के लिए प्रयासरत रहूंगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार और नए उद्यमों की स्थापना को प्रोत्साहन देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इससे पूर्णिया और आसपास के इलाकों में औद्योगिक निवेश, स्थानीय रोजगार सृजन और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।

    उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार का संकल्प है कि राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को मजबूती दे रही है, ताकि युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोले।

    मंत्री ने धमदाहा विधानसभा वासियों की जनता को आश्वस्त किया कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में उद्योग स्थापना एवं औद्योगिक गलियारे के निर्माण हेतु मेरा प्रयास निरंतर जारी है। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए वे हर संभव कोशिश करेगी।