Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter List Bihar: एक पिता की दो संतान, मगर अलग-अलग अपलोड हैं वंशावली; SIR की जांच में सामने आया मामला

    पूर्णिया में एसआईआर समीक्षा के दौरान जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 70 पर दो गणना प्रपत्र संदिग्ध पाए गए। दोनों मतदाताओं के पिता का नाम और जन्मतिथि समान थी लेकिन वंशावली अलग-अलग थी। बीएलओ को लापरवाही के कारण हटा दिया गया है और अन्य क्षेत्रों में भी कमियां पाई गईं जिसके बाद मतदाता सूची में सुधार के निर्देश दिए गए।

    By Rajeev Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    एक पिता की दो संतान, मगर अलग-अलग अपलोड हैं वंशावली; SIR की जांच में सामने आया मामला

    राजीव कुमार, पूर्णिया। एसआईआर की समीक्षा के दौरान अररिया के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला पकड़ में आया है। जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 70 पर दो गणना प्रपत्र संदेहास्पद पाए गए। इसमें दोनों मतदाताओं के पिता का नाम एक पाया गया। इसके अलावा, उनकी जन्मतिथि भी एक पाई गई, लेकिन गणना प्रपत्र के साथ जो वंशावली को अपलोड किया गया था वह अलग-अलग था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में मतदान केन्द्र संख्या 70 के बीएलओ द्वारा जवाब नहीं दिए जाने के कारण आयुक्त ने उसे तत्काल हटाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश अररिया के जिलाधिकारी को दिया।

    जांच के क्रम में जो दो गणना प्रपत्र संदेहास्पद पाया गया, उसमें एक निर्वाचक का नाम बीबी रबीना, इपिक नंबर डब्लू पीक्यू 1263490 और जन्म तिथि-01 जनवरी 1992, पिता-मगंतु पाया गया। इसमें गणना प्रपत्र के साथ वंशावली प्रमाणपत्र का आवेदन बीएलओ द्वारा संलग्न पाया गया।

    दूसरे निर्वाचक का नाम मो तनबीर, इपिक नंबर डब्लू पीक्यू 1263466, जन्म तिथि-01 जनवरी 1992, पिता-मगंतु पाया गया। गणना प्रपत्र के साथ 2003 के मतदाता सूची तथा ग्राम पंचायत सुखसेना के सरपंच द्वारा निर्गत वंशावली बीएलओ द्वारा संलग्न पाया गया। उक्त दोनों निर्वाचक के पिता का नाम मंगतु है तथा दोनों का एक ही जन्म तिथि अंकित पाया गया, लेकिन दोनों की वंशावली अलग-अलग पाई गई।

    इस संबंध में पृच्छा करने पर पहले बीएलओ द्वारा बताया गया कि ये दोनों जुड़वा हैं, किन्तु जांच में पाया गया कि उनके गणना प्रपत्र के साथ संलग्न दोनों वंशावली अलग-अलग व्यक्ति के नाम से निर्गत है। जांच में यह पाया गया कि बीएलओ के स्तर से गणना प्रपत्र को सही करने के लिए बिना जांच पड़ताल किये कागजात संलग्न कर दिया गया है।

    आयुक्त ने इसे लापरवाही का परिचायक माना। इस संबंध में पृच्छा करने पर बीएलओ द्वारा कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया। आयुक्त ने इस मामले में बीएलओ सहित गलत कागजात देने वाले दोषी लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी अररिया को दिया है। इसके अलावा इस मतदान केन्द्र के बीएलओ को बदलते हुए सभी कागजातों की पूरी जांच कराने का निर्देश दिया गया।

    अररिया के छह विधानसभा के एसआईआर की आयुक्त ने की समीक्षा

    पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने अररिया के 46-नरपतगंज, 47-रानीगंज, 48-फारबिसगंज, 49-अररिया, 50-जोकीहाट एवं 51-सिकटी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा की। समीक्षा में यह पाया गया कि कई बीएलओ के गणना प्रपत्र पंजी, गणना प्रपत्र आदि सही-सही नहीं भरा गया है। इसको लेकर इआरओ को आदेश दिया गया कि वे अपने स्तर से इन सभी मामलों की जांच कराएं।

    इस समीक्षा के दौरान सभी सुरवाइजर को निदेशित किया गया कि वे स्वयं महादलित टोला, अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य मतदाता नहीं छूटे। छूटे हुए मतदाताओं का फार्म 6 अविलंब बीएलओ के माध्यम से दाखिल कराते हुए नाम दाखिल कराना सुनिश्चित करें। नरपतगंज विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-70 एवं 190 के सभी अभिलेखों गणना प्रपत्र पंजी, गणना प्रपत्र आदि के निरीक्षण के क्रम में कई गणना प्रपत्र प्रारूप का कॉलम खाली पाया गया।

    उक्त प्रपत्र के साथ लगे फोटो एवं संलग्न दस्तावेज भी अस्पष्ट पाया गया। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-110 एवं 150 के कार्यों के निरीक्षण के क्रम में मतदान केन्द्र संख्या-110 के अधिकांश गणना प्रपत्र प्रारूप के साथ लगा फोटो अस्पष्ट पाया गया।

    फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 50 के बीएलओ का कार्य संतोषजनक पाया गया। किन्तु कुछ गणना प्रपत्र में संलग्न फोटोग्राफ अस्पष्ट पाये गये। अररिया विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-150 के कागजातों की जांच में उक्त मतदान केन्द्र के बीएलओ का कार्य संतोषजनक पाया गया।