Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महीने में कम से कम 30 सिजेरियन केस करवाने का सीएस का निर्देश

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2022 11:17 PM (IST)

    अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे सीएस डा. एसके वर्मा ने महीने में कम से कम तीस सिजेरियन केस करवाने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को दिया।

    Hero Image
    महीने में कम से कम 30 सिजेरियन केस करवाने का सीएस का निर्देश

    संस, बनमनखी, (पूर्णिया)। अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे सीएस डा. एसके वर्मा ने महीने में कम से कम तीस सिजेरियन केस करवाने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर इस बावत निर्देश दिए। सीएस ने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की गई। अस्पताल में 22 चिकित्सक एवं डायग्नोस्टिक सेन्टर हैं। इन चिकित्सकों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं एनेस्थेसिया से संबंधित चिकित्सक शामिल हैं। उन्हें संस्थागत प्रसव के साथ सिजेरियन के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया गया। घरों पर भी होने वाले प्रसव के दौरान स्किल्ड स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा प्रसूताओं की नियमित जांच आदि की समुचित व्यवस्था के लिए भी कहा गया। एक सवाल के जबाव में उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाऊण्ड के संचालन के लिए एएनएम का चयन कर उसे प्रशिक्षित किए जाने की योजना है। लैब में कुछ कमियों थी, जिन्हे दूर कर लिया गया है। पंचायत में हर हाल में उपस्वास्थ्य केंद्र में नियमित टीके लगाए जाए, इसके लिए संबंधित एएनएम को हिदायत दी गई है। मरीजों की सुविधा के लिए पीपीपी मोड पर जिले को मिले 13 में से एक एम्बुलेंस बनमनखी के अनुमंडलीय अस्पताल को दिया जाएगा एवं बाइक एम्बुलेंस को चलायमान किया जाएगा। मरीजों के लिए स्वच्छ पेयजल के लिए पीएचईडी से पत्राचार किया जाएगा। इस दौरान आशा कर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता सह रोगी कल्याण समिति के सदस्य रंजीत कुमार गुप्ता ने आवेदन देकर अस्पताल की कुव्यवस्था के प्रति सीएस का ध्यान आकृष्ट कराया। इस अवसर पर एमओआईसी डा. प्रिस कुमार सुमन, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, एचएम अभिषेक आनंद, बीसीएम राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें