डीएम व एसपी की अगुवाई में फ्लैग मार्च, रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
सेना की अग्निपथ योजना के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार हर एहतियात बरती जा रही है। यद्यपि पूर्व से प्रशासनिक सजगता व आम लोगों के सहयोग के कारण यहां अब तक प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा है।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। सेना की अग्निपथ योजना के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार हर एहतियात बरती जा रही है। यद्यपि पूर्व से प्रशासनिक सजगता व आम लोगों के सहयोग के कारण यहां अब तक प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा है। इधर सोमवार को आहूत भारत बंद को लेकर रविवार से ही प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। रविवार को जिलाधिकारी सुहर्ष भगत व पुलिस अधीक्षक दयाशंकर की अगुवाई में पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में एसडीओ राकेश रमण, एसडीपीओ एस के सरोज के साथ-साथ खजांची हाट, सहायक खजांची हाट, मरंगा, सदर व मधुबनी थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे। इधर एहतियात को लेकर पूर्णिया जंक्शन, कोर्ट स्टेशन सहित जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर पूर्व से तैनात सुरक्षा बलों की संख्या में और बढ़ोतरी कर दी गई है। इधर भाजपा कार्यालय के साथ सदर भाजपा विधायक के आवास पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शहर के हर प्रमुख मार्गों व चौक-चौराहों से गुजरा काफिला डीएम व एसपी की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च शहर के आरएनसाव चौक से निकला। यह काफिला शहर के पोलिटेकनिक चौक, नेवालाल चौक, गुलाबबाग जीरो माइल, खुश्कीबाग चौक, रजनी चौक, गिरिजा चौक, मधुबनी चौक सहित अन्य चौक-चौराहों से गुजरा। इस दौरान डीएम व एसपी चौक-चौराहों पर रुक कर वहां की स्थिति का अवलोकन किया और थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। अतिरिक्त पुलिस बलों की रहेगी तैनाती सदर एसडीपीओ एस के सरोज ने बताया कि सोमवार के भारत बंद को लेकर जिले को अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी उपलब्ध हो चुका है। पूर्व से रेलवे स्टेशनों, चौक-चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर तैनात पुलिस बलों की संख्या रविवार की शाम से ही बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि हर स्थलों पर दंडाधिकारी की भी तैनाती रहेगी। बता दें कि यहां अब तक युवाओं व विपक्षी दलों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया है। आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान प्रदर्शनकारियों द्वारा रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।