यूनिसेफ की टीम ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
यूनिसेफ की राष्ट्रीय स्तर की दो सदस्यीय टीम ने शहरी क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस टीम में स्वास्थ्य प्रमुख लुइगी डी ए ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,पूर्णिया। यूनिसेफ की राष्ट्रीय स्तर की दो सदस्यीय टीम ने शहरी क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस टीम में स्वास्थ्य प्रमुख लुइगी डी एक्वीनों नों एवं पोषण विभाग के प्रमुख अर्जन डे वग्त के अलावा यूनिसेफ बिहार के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डा. सिद्धार्थ शंकर रेड्डी भी शामिल थे।
इस दौरान यूनिसेफ बिहार के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डा. सिद्धार्थ शंकर रेड्डी ने बताया कि हमलोगों का लगातार प्रयास रहता है कि बिहार ही नही बल्कि पूरे विश्व में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपने लाभार्थियों या निवासियों को हर तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध हो। इसके लिए यूनिसेफ का सहयोग हर समय मिलते रहता है। इसी कड़ी में पूर्णिया के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माता स्थान एवं पूर्णिया कोर्ट का निरीक्षण किया गया। चार महीने पूर्व इन दोनों स्वास्थ्य केंद्रों को का निरीक्षण के बाद कायाकल्प योजना के तहत प्रमाणित किया गया था। निर्धारित मापदंड के आधार पर स्वास्थ्य संस्थानों का विकास, बेहतर सेवाओं की उपलब्धता, स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्द्धक माहौल का निर्माण कायाकल्प कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होता है। जिस पर यूपीएचसी ने खरा उतरते हुए बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अच्छा अंक प्राप्त किया था। उसी को लेकर यूनिसेफ की ओर से राष्ट्रीय स्तर की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया हैं। जिसमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए माडल टीकाकरण कार्नर, स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, हास्पिटल इंफेक्शन, मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार, स्वच्छ व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, परिसर की साफ-सफाई का इंतजाम, शौचालय की सुविधा सहित अस्पताल में शांत व स्वच्छ वातावरण के निर्माण को लेकर जांच की गयी।
-------------------------------------
-जांच टीम के द्वारा ली गई जानकारी
पूर्णिया पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शरद कुमार ने बताया कि अब इन दोनों यूपीएचसी को इंक्वास के द्वारा प्रमाणीकरण किया जाना है। विगत मार्च महीने के पहले सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निरीक्षण करने के बाद माता स्थान यूपीएचसी को कायाकल्प योजना के तहत विजेता घोषित किया गया था तो वहीं पूर्णिया कोर्ट यूपीएचसी को उपविजेता का खिताब दिया गया था। इसके बाद यूनिसेफ की नेशनल टीम के साथ ही बिहार के कई अन्य वरीय अधिकारियों के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत निरीक्षण किया गया है। टीम के अधिकारियों द्वारा यूपीएचसी माता स्थान के एमओआइसी डा. अरविद कुमार झा एवं पूर्णिया कोर्ट के एमओआईसी डा. नवीन कुमार से अलग-अलग विभिन्न बिदुओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।