Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदले -बदले से सरकार नजर आते हैं... पप्पू यादव ने की पीएम मोदी की भूरि भूरि प्रशंसा... नीतीश कुमार के भी गुण गाए

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 06:59 AM (IST)

    PM Modi Pappu Yadav पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के साथ पूर्णिया की जनता का आभार जताते हुए सांसद ने कई अपेक्षाएं रखीं। वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को सांसद ने हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि एकजुट होने पर असंभव भी संभव हो जाता है।

    Hero Image
    PM Modi & Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की।

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। PM Modi & Pappu Yadav प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के उपरांत सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया जंक्शन से वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ऐतिहासिक मौके पर सांसद स्वयं वंदे भारत ट्रेन से बनमनखी तक का सफर तय कर जनता की खुशी में शामिल हुए। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि यह क्षण पूर्णिया, सीमांचल और कोशी के लोगों की ताकत, संघर्ष और लंबे संकल्प का परिणाम है। यह वही जुनून है जिसने दशकों से लोगों के सपनों को साकार करने का मार्ग प्रशस्त किया है। पप्पू यादव ने बिहार के विकास के लिए मुक्तकंठ से पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की। इस दौरान पप्पू यादव पीएम मोदी के मंच पर बदले-बदले से नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पप्पू यादव ने कहा कि जब जनता एकजुट होकर आवाज उठाती है, तो असंभव भी संभव हो जाता है। पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह से युवा अपने सपनों को देख कर आईएएस, आईपीएस, उद्यमी और समाज सुधारक बनते हैं, उसी तरह पूर्णिया की जनता ने भी वर्षों पहले अपने सपनों को देखा था। आज वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत उन सपनों को नई उड़ान देने का काम कर रही है। उन्होंने स्टेशन मास्टर, रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी निष्ठा और मेहनत से ही यह सपना साकार हो पाया है। साथ ही उन्होंने पूर्णिया की जनता और जनप्रतिनिधियों को भी इस सफलता का श्रेय दिया।

    वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव।

    सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कोशी और सीमांचल क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि यह इलाका लगातार पलायन करता रहा है, इसलिए यहां रोजगार और बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विशेष पैकेज की आवश्यकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की जनता को किसी भी स्थिति में उनके अधिकारों से वंचित नहीं होने देंगे।

    सांसद ने पूर्णिया और कोशी क्षेत्र की भावी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एम्स अस्पताल, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों के आने से न सिर्फ स्वास्थ्य और न्याय व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि खेल और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। पप्पू यादव ने यह भी कहा कि उनका सपना है कि पूर्णिया को आईटी और व्यापार का हब बनाया जाए। जिस तरह बेंगलुरु और हैदराबाद को दुनिया आईटी के लिए जानती है, उसी तरह आने वाले समय में पूरा विश्व पूर्णिया को विकास और अवसरों की धरती के रूप में देखेगा।

    सांसद ने पूर्णिया की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह उनकी भागीदारी, संघर्ष और आशीर्वाद का ही परिणाम है कि आज वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सिर्फ परिवहन का साधन नहीं, बल्कि सिमांचल और कोशी की जीत और आत्मसम्मान का प्रतीक है। संजय सिंह, राजेश यादव, दिवाकर चौधरी, कुमार दिवाकर सिंह, दिपांकर चटर्जी, समिउललाह, सूड यादव, मंटू यादव, अरुण यादव, सुमित, करन,डां जावेद, मो अरसद अलि, सोनू सहित अन्य लोग मौजूद थे।