पूर्णिया : पटाखों की चिंगारी से लगी आग, दस घर जले, तड़प-तड़प कर मासूम बच्ची की हो गई मौत
पूर्णिया के केगनर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर की घटना। इस घटना के बाद हर ओर मातमी सन्नाटा पसर गया है। दस मवेशियों के साथ एक बाइक भी राख। बच्ची को बचाने की कोशिश में नानी भी झुलसी चल रहा उपचार।

संवाद सूत्र, केनगर, पूर्णिया। केनगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत स्थित वार्ड 13 में पटाखों की चिंगारी से दस परिवारों के घरों के साथ एक चार वर्षीय बच्ची भी जिंदा जल गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्वजन सहित ग्रामीण बच्ची को लाख जतन के बावजूद नहीं घर से नहीं निकाल पाए और जलने से उसकी मौत हो गई। साथ ही बच्ची को बचाने की कोशिश में उसकी नानी बौकिया खातून भी झुलस गई। गोशाला में बंधी दस मवेशियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया और झुलसने से सभी मवेशियों की भी मौत हो गई। इसी तरह एक बाइक व घर में मौजूद अन्य सभी सामान भी जलकर राख हो गए। मृत बच्ची मुस्तारा खातून गांव वासी मु. हीरा.की पुत्री थी।
इधर, पीड़ित परिवारों ने बताया कि दीपावली को लेकर सोमवार की रात गांव में युवाओं व बच्चों द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी। इसी क्रम में पटाखे की चिंगारी घर पर आग गया और तेज हवा में आग ने पलक झपकते ही विकराल रुप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग एक घर के बाद दूसरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। उस दौरान बच्ची घर में सोई हुई थी। बच्ची को बाहर निकलने की कोशिश नाकाम हो गई और बच्ची की मौत हो गई।

सूचना पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन जब तक सब कुछ राख हो चुका था। केनगर सीओ व थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच पीड़ितों का हाल लिया। इधर बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने घटना पर गहरा दुख जताया है और पीड़ितों का हाल लेने गांव भी आने वाली है।
दिवाली का उत्साह हुआ फीका
दीपावली की रात इस भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके में प्रकाश पर्व का आनंद फीका कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी लगातार वहां पहुंच रहे हैं। आग से क्षति पहुंचे सामनों की जानकारी ली जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि मुआवजा दिया जाएगा।
कटिहार में भी लगी आग
कटिहार में सोमवार की रात अलग अलग स्थानों पर अगलगी की घटना में 10 घर जल गए। आग की चपेट में आने से 10 मवेशी झुलस गए। कोढ़ा प्रखंड के मधुरा पंचायत वार्ड नंबर 6 में लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गया। सात मवेशी झुलस गए। कुर्सेला थाना के गाइड बांध के समीप लगी आग में कामत सहित सात घर जल गए। आग में झुलसकर एक गाय की मौत हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण पटाखे से निकली चिंगारी बताया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।