Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मोदी के साथ मंच पर क्यों बैठे? पप्पू यादव ने दिया क्लियर जवाब; सियासी पारा हाई!

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:59 PM (IST)

    सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया के विकास के लिए सबका साथ जरूरी है और विकास को राजनीति से दूर रखना चाहिए। उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण स्मार्ट सिटी उपराजधानी उच्च न्यायालय पीठ आईटी हब एम्स विशेष पैकेज और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग की। मखाना और तिलकुट पर जीएसटी हटाने और मखाना बोर्ड बनाने का आग्रह किया ताकि किसानों को लाभ हो।

    Hero Image
    विकास के साथ राजनीति उचित नहीं- सांसद

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। विकास के लिए सभी का साथ आवश्यक है। पूर्णिया के विकास के लिए सभी का सहयोग लेने में कोई आपत्ति नहीं है और विकास के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए। उक्त बातें सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंगलवार को कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि विकास जनता के टैक्स के पैसे से हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर तमाम लोग दावे तो कर रहे हैं, लेकिन उनके संसदीय कार्यकाल में ही भूमि अधिग्रहण हुआ, जबकि यह मामला काफी समय से लटका हुआ था।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा पूर्णिया और सीमांचल के विकास के लिए किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के सामने कई मांगें रखी हैं। इसमें पूर्णिया सीमांचल क्षेत्र के लिए स्मार्ट सिटी शामिल है। पूर्णिया को उपराजधानी बनाने की मांग भी की है।

    इतना ही नहीं, सांसद ने कहा कि पूर्णिया में उन्होंने उच्च न्यायालय की दूसरा पीठ बनाने की मांग की है। इसके साथ आईटी हब, एम्स की स्थापना की मांग की गई है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की मांग की है।  इसके साथ, यहां अंतरराष्ट्रीय मैच हो इसके लिए शानदार इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने की मांग की है।

    सांसद पप्पू यादव ने मखाना, तिलकुट पर जीएसटी नहीं लगाने की मांग की है। पूर्णिया में मखाना बोर्ड का गठन होना चाहिए, इससे मखाना किसान को लाभ मिलेगा।

    उन्होंने कहा कि कोसी-सीमांचल अकेले विश्व उत्पादन का 70 फीसद उत्पादन करता है। मक्का और मखाना के लिए फूड प्रोसेसिंग और मूल्य संवर्धन उद्योग लगाकर किसान आय को दुगुना किया जा सकता है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित होगा। इसके साथ ही कोसी नदी पर हाई-डैम का निर्माण होना है।

    सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डा के उद्घाटन के बाद अब शनिवार और रविवार को नियमित उड़ान सेवा सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, निगरानी अध्यक्ष संजय सिंह, सुड्डु यादव, मो. इरफान, मंटू यादव, अरुण यादव, सुमित यादव, शंकर सहनी, सुशीला भारती, सोनू और संगम मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी हैं एक्सपायर दवा', PK का तीखा वार; लालू-तेजस्वी को भी लपेटा