बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से इंडिगो की पहली उड़ान 17 सितंबर से शुरू, महज 70 मिनट में पहुंच सकेंगे कोलकाता
प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली उड़ान 17 सितंबर को कोलकाता के लिए शुरू होगी। इंडिगो एयरलाइंस के मार्केटिंग हेड दीपक कुमार ने बताया कि इंडिगो की पहली उड़ान 4 बजकर 25 मिनट पर पूर्णिया से उड़ान भरकर 5 बजकर 35 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी। प्रारंभ में 78 सीटर विमान का संचालन किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। प्रधानमंत्री द्वारा 15 सितंबर को उद्घाटन के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली उड़ान 17 सितंबर को कोलकाता के लिए शुरू की जाएगी। इंडिगो एयरलाइंस के मार्केटिंग हेड दीपक कुमार ने बुधवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को इंडिगो की पहली उड़ान दिन के 4:25 बजे पूर्णिया से उड़ान भरकर 5:35 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वहीं, कोलकाता से उड़ान भरकर 2:25 बजे पूर्णिया लौटेगी और 3:35 बजे यहां पहुंचेगी।
कोलकाता के लिए इंडिगो की उड़ान सप्ताह में तीन दिन, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी। यह भी बताया कि प्रारंभ में 78 सीटर विमान का संचालन किया जाएगा और इंडिगो एप के माध्यम से बु¨कग दो-तीन दिन बाद से की जा सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।