Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा ट्रक, लदी हुई थी सड़े चावल की बोरी; जब उसे खोला तो रह गए दंग

    पूर्णिया पुलिस ने झारखंड से आ रहे एक ट्रक रोका। ट्रक को रोकने के बाद जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें सड़े चावल की बोरी लदी हुई मिली। पुलिस ने जब उस चावल की बोरी को खोला तो वह दंग रह गए। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक और सह-चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

    By Deepak Sharan Verma Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 28 Jun 2025 08:41 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में चालक और उपचालक। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पुलिस की टीम ने झारखंड से आ रहे एक ट्रक से 4000 लीटर कुल 40 हजार बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद कर चालक एवं उप चालक को गिरफ्तार कर लिया।

    बरामद कफ सिरप का मूल्य लगभग एक करोड़ बताया जा रहा है। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि शनिवार को सरसी थाना के पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक जिसका रजि. नं. जेएच 09 बीजी1810 है, से प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप की बड़ी खेप पूर्णिया से सरसी की ओर आने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप की बरामदगी एवं तस्कर की गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित दल प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ सरसी चौक पर पूर्णिया की ओर से आनेवाले वाहनों का जांच प्रारंभ किया।

    वाहन जांच के क्रम में पूर्णिया की ओर से आ रही रजि. नं. जेएच 09 बीजी1810 की एक ट्रक को वाहन जांच के लिए रोका गया। ट्रक में लोड सामान के बारे में पूछने पर चालक द्वारा चावल लोड होने की बात बतायी गयी। ट्रक की तलाशी हेतु उक्त ट्रक को थाना परिसर लाया गया।

    चालक एवं उपचालक से नाम-पता पूछने पर उसने अपना-अपना नाम फिरोज युसुफ शेख, उम्र 40 वर्ष, पिता स्व. युसुफ शेख, सा. एचएनओ 431601 जय बजरंग नगर गारखेड़ा, जिला औरंगाबाद, (महाराष्ट्र) तथा उपचालक ने मो. आदिल, उम्र 27 वर्ष, पिता ताज मोहम्मद, सा. टोडरपुर रेलवे स्टेशन सहादत नगर, थाना मझला, जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश) बताया।

    इसके बाद ट्रक, चालक एवं उपचालक की तलाशी ली गई तो ट्रक के डाला में 350 चावल से भरी बोरियों के बीच में छुपाकर रखा गया कुल 4,000 लीटर (40000 बोतल प्रत्येक बोतल 100 एमएल का) प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप, जीपीएस एवं चालक-उपचालक के पास से दो मोबाइल, नगद 6470 रुपये एवं अन्य सामान बरामद किया गया।

    बरामद प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप, ट्रक, नकद रुपये, मोबाइल, जीपीएस एवं अन्य सामान को जब्त करते हुए चालक फिरोज युसुफ शेख एवं उपचालक मो. आदिल को गिरफ्तार किया गया।

    गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोडिनयुक्त सिरप की तस्करी से संबंधति अपने अन्य सहयोगियों के बारे में खुलासा किया गया है जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

    इस संपूर्ण कार्रवाई में सरसी थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है। ट्रक पर जो चावल लदा था वह पूरी तरह से सड़ा हुआ चावल था। चावल इतना घटिया किस्म का था की किसी काम का नहीं था।