Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया एयरपोर्ट से अहमदाबाद के बाद कोलकाता के लिए उड़ेगी फ्लाइट, दिल्ली के लिए जल्द शुरू होगी उड़ान!

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:54 PM (IST)

    पूर्णिया एयरपोर्ट से 15 सितंबर को अहमदाबाद के लिए पहली उड़ान शुरू होगी जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। कोलकाता के लिए भी विमान सेवा जल्द शुरू होगी। लोगों की निगाहें अब दिल्ली पर टिकी हैं क्योंकि पूर्णिया एक बड़ा व्यावसायिक केंद्र है और राजनेताओं का भी दिल्ली आना-जाना लगा रहता है। एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    मनोज कुमार, पूर्णिया। पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट के लिए टिकट की बुकिंग शुरु हो गई है। आगामी 15 सितंबर को अहमदाबाद के लिए पहली फ्लाइट उड़ेगी।

    कोलकाता के लिए भी स्टार और इंडिगो ने सहमति दे दी है। जल्द ही कोलकाता के लिए भी फ्लाइट की बुकिंग शुरू होगी। अब लोगों की नजर दिल्ली पर है।

    हालांकि, दिल्ली को लेकर किसी एयरलाइंस कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन दिल्ली की उड़ान अभी के राजनीतिक माहौल को लेकर भी अहम माना जा रहा है।

    आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारों की भागदौड़ शुरु हो गयी है। इसलिए दिल्ली के लिए भी उड़ान जल्द शुरू होने का अनुमान है। इसी तरह काफी संख्या में छात्रों व व्यवसायियों का भी अक्सर दिल्ली आना-जाना होता है। इस चलते अब सभी की नजर दिल्ली पर टिकी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि तय होते ही यहां से विभिन्न गंतव्य के लिए सफर को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। दरअसल पूर्णिया उत्तर-पूर्वी बिहार का एक बड़ा व्यवसायिक केंद्र है। यहां का गुलाबबाग बाजार समिति उत्तर क्षेत्र का सबसे बड़ा गल्ला मंडी है।

    मक्का और मखाना के इंटरनेशनल ट्रेड का केंद्र है पूर्णिया

    खासकर मक्का और मखाना के इंटरनेशनल ट्रेड का यह बड़ा केंद्र है। कई मल्टीनेशनल कंपनीज का ऑफिस व वेयरहाउस पूर्णिया में स्थित है। जिस कारण मल्टीनेशलन कंपनी के कर्मी सहित ट्रेडर आदि का लगतार पूर्णिया में आमद-रफ्त होती रहती है।

    यही हाल मेडिकल क्षेत्र का भी है। पूर्णिया का लाइनबाजार मेडिकल हब बन गया है। यहां कई सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ दवा के खपत का बड़ा केंद्र है। कई नेशनल व इंटरनेशनल दवा कंपनियों सहित मेडिकल इक्वीपमेंट कंपनी के प्रतिनिधियों का पूर्णिया आना-जाना लगा रहता है।

    पूर्णिया का ऑटो सेक्टर भी बड़ा है। सभी ब्रांड के दो पहिया सहित लाइट व हेवी ह्वीकल्स का यहां बड़ा मार्केट है। कई बड़े-बड़े शो रूम यहां खुल गये हैं। यही हाल एजुकेशन फील्ड का भी है।

    इसाई मिसनरीज के कई विद्यालय यहां हैं। जबकि देश-विदेश के नामी एजुकेशन संस्थाओं के भी बड़े-बड़े विद्यालय भी यहां संचालित हो रहे हें। एजुकेशन बुक्स, एसेसरीज, इक्वीपमेंट्स, पठन सामग्री आदि की अच्छी मांग यहां है। उक्त सभी ट्रेड व सर्विसेज का जुड़ाव किसी न किसी रूप से दिल्ली से हैं।

    जल्द राजधानी पहुंचना चाहेंगे नेता

    वहीं, राजनीतिक रूप से भी यह क्षेत्र काफी उर्वर रहा है। जनप्रतिनिधियों का दिल्ली-पटना पहुंचना लगा रहता है। अभी चुनाव का भी समय है, सो लोग जल्द से जल्द राजधानी पहुंचना चाहते हैं।

    जबकि अभी सड़क व रेल रूट से वहां जाना संभव है जिसमें काफी वक्त लग जाता है, या फिर फ्लाइट पकड़ने के लिए या तो बागडोगरा की लगभग डेढ से दौ सौ किलीमीटर या पटना की साढ़े तीन सौ किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है।

    ऐसे में पूर्णिया से उड़ान शुरू होने की सभी को बेसब्री से इंतजार है। अहमदाबाद और कोलकाता के लिए घोषणा होने से उस रूट में सफर करने वालों को तो राहत मिली है लेकिन दिल्ली को लेकर अभी लोगों में अधिक उत्सुकता बनी हुई है।

    हालांकि, एयरपोर्ट आथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि ने बताया कि इंडिगो सहित अन्य एयरलाइंस ने दिलचस्पी दिखाई है। जल्द ही दिल्ली सहित मुंबई, बेंगलुरू वह हैदराबाद के लिए भी उड़ान शुरू होगी।

    विदित हो कि पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसके लिए तैयारी जोरों पर चल रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner