Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnea Accident: स्कार्पियो और कार की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो लोग घायल

    By Narendra Kumar AnandEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 05:19 PM (IST)

    शनिवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौरी स्थित ओवर ब्रिज एनएच 31 के समीप स्कार्पियो और स्वि‍फ्ट डिजायर की आमने-सामने टक्कर होने से दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक की मौत हो गई।

    Hero Image
    स्कार्पियो और स्वि‍फ्ट डिजायर की आमने-सामने टक्कर होने से दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

    पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया), संवाद सूत्र: शनिवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौरी स्थित ओवर ब्रिज एनएच 31 के समीप स्कार्पियो और स्वि‍फ्ट डिजायर की आमने-सामने टक्कर होने से दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक की मौत हो गई। वहीं, दूसरे जख्मी की हालत काफी गंभीर होने से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घायल का इलाज पूर्णिया के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक स्वि‍फ्ट डिजायर पर सवार था। वहीं, स्कार्पियो में सवार 3 लोग गाड़ी को छोड़कर भाग गए। मौके पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस स्कार्पियो को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत विकाश नगर वार्ड-11 के रहने वाले हरे राम भगत के बेटे विभाष कुमार उर्फ राहुल भगत (44) के रूप में हुई है। वहीं, जख्मी विभाष का दोस्त सुमित सिंह है।

    दुकान से लौट रहा था राहुल, रास्‍ते में हो गया हादसा 

    मुफस्सिल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि विभाष कुमार बेलौरी चौक पर पार्ट्स का दुकान चलाता था। शाम को दुकान बंद कर किसी काम से गुलाब बाग गया था। देर रात को अपने दोस्त सुमित सिंह के साथ स्वि‍फ्ट डिजायर गाड़ी से वापस घर लौट रहा था। बेलौरी ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही सामने विपरीत दिशा से आ रहे स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्वि‍फ्ट डिजायर के परखच्चे उड़ गए।

    स्थानीय लोगों ने कहा- नशे में थे स्कार्पियो सवार

    स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कार्पियो में सवार तीनों लोग नशे में थे। पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे। वही, इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि ज्यादा कुहासा रहने के कारण ही यह घटना हुई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

    य‍ह भी पढ़ें- Saharsa Murder: गोली की गूंज से नए साल की शुरुआत, फोन कर युवक को बुलाया फिर सरेआम मारी गोली; लोगों में आक्रोश