डॉ मधुसूदन प्रसाद ने किया सीएस का पदभार ग्रहण
पूर्णिया। नवादा के एसीएमओ डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने बतौर सिविल सर्जन कार्यभार ग्रहण कर लिया है। निवर्त
पूर्णिया। नवादा के एसीएमओ डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने बतौर सिविल सर्जन कार्यभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन पूर्वे ने मंगलवार को कार्यभार विधिवत रूप से नए सीएस को सौंप दिया है। इस मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय में नए सिविल सर्जन को अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों ने बधाई दी। इस मौके पर डीएचएस के अधिकारी भी मौजूद थे। डॉ. एसके वर्मा, डॉ. सुधांशु, डॉ एनके झा आदि मौजूद थे। पदभार लेने के बाद डॉ मधुसूदन ने बताया कि सदर अस्पताल को लक्ष्य प्रमाण पत्र मिल चुका है साथ ही कायाकल्प में भी द्वितीय स्थान प्राप्त है। अस्पताल के उच्च मापदंड को बनाए रखना है। सदर अस्पताल समेत जिले भर के अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा हासिल हो इसकी व्यवस्था की जाएगी। सदर अस्पताल में कई सेवा मसलन अल्ट्रासाउंड के बारे में उन्होंने बताया कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं इसका ख्याल रखा जाएगा। अस्पताल में क्या सुविधा मिल रही है और क्या नहीं मिल रही इसकी जानकारी लेंगे।
--------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।