Purnia Police: वर्दी में रंगदारी पड़ी भारी, नप गए गुलाबबाग टीओपी प्रभारी; SP कार्तिकेय ने लिया एक्शन
पूर्णिया के गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार को मक्का लदे ट्रैक्टर मालिक से अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। शिकायत मिलने पर एसपी ने जांच कराई जिसमें आरोप सही पाए गए। टीओपी प्रभारी ने चालान के नाम पर 25 हजार रुपये वसूले थे। एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया और प्राथमिकी दर्ज कराई। सन्नी कुमार को नया प्रभारी बनाया गया है।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। वर्दी का धौंस दिखाकर एक मक्का लदे ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिक से 25 हजार की अवैध वसूली गुलाबबाग के टीओपी प्रभारी पुअनि कुंदन कुमार को महंगी पड़ गई। इस संदर्भ की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की जांच करायी गई।
जांच में टीओपी प्रभारी का कारनामा साबित होने के बाद एसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है।
चालान काटने के नाम पर शुरू की प्रताड़ना
एसपी को शिकायत कर्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व मक्का लदा उनका टैक्टर ट्रॉली टीओपी प्रभारी द्वारा पकड़ा गया। उनके वाहन का सभी कागजात भी अपडेट था। इसके बावजूद चालान काटने की बात कह व फिर तरह-तरह की धमकी देकर उनसे पैसे की मांग की जाने लगी। साथ ही पैसा देने पर ही वाहन छोड़ने की बात कही गई।
लाचार होकर उन्हें टीओपी प्रभारी को 25 हजार रुपये देने पड़े। इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी वन को इसकी जांच का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि जांच प्रतिवेदन में यह बात सामने आयी कि टीओपी प्रभारी द्वारा लिए गए पैसे से कोई चालान नहीं भरा है।
पीड़ित से उसने अवैध वसूली की है। एसपी ने कहा कि इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीओपी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रताड़ित कर रुपये की वसूली को लेकर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई है। इसका अनुसंधान भी शुरु कर दिया गया है।
सन्नी कुमार बने नए प्रभारी
अवैध वसूली में निलंबित निवर्तमान टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार की जगह अब पुअनि सन्नी कुमार को गुलाबबाग टीओपी का नया प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि उत्तर बिहार की सबसे बड़ी गल्ला मंडी गुलाबबाग में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से इस टीओपी की स्थापना की गई है। ऐसे में निवर्तमान टीओपी प्रभारी के कारनामे से एक बड़ा सवाल खड़ा होने लगा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।