पूर्णिया जिले में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की दिशा में काम तेज़ी से चल रहा है। जमीन अधिग्रहण से पहले की कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और जिलाधिकारी इसकी निगरानी कर रहे हैं। एक्सप्रेस-वे छह प्रखंडों और 36 मौजों से होकर गुजरेगा जिसके लिए खसरों की जांच और मिलान का कार्य जारी है। अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। जिले से पटना तक जाने वाली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की दिशा में कार्य प्रगति पर है।
जिले के छह प्रखंडों से गुजरने वाली उक्त एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण पूर्व कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने की कार्रवाई की जा रही है। डीएम अंशुल कुमार लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
गुरुवार को जिलाधिकारी ने अवर निबंधक, पूर्णिया, जिला भूअर्जन पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण के साथ अब तक संपन्न हुए कार्याें की समीक्षा की। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पथ निर्माण के प्रथम स्टेज का चल रहा काम
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए प्रथम स्टेज का काम तेजी से चल रहा है। इस दौरान थ्री केपिटल ए के तहत सभी संबंधित खेसरा पंजी का मिलान किया जा रहा है।
विदित हो कि उक्त ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे जिले के छह प्रखंड और 36 मौजों से होकर गुजरेगी। इसके लिए संबंधित भूमि के अधिग्रहण पूर्व सभी खेसरों की जांच व मिलान का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश डीएम ने दिया है।
उक्त हाईवे जिले के डगरूआ प्रखंड के बरसौनी से शुरू होगी तथा बीकोठी, धमदाहा, केनगर, कसबा, पूर्णिया पूर्व प्रखंड से होकर गुजरेगी। उक्त सभी छह अंचल के 2740 खेसरा से 543 हेक्टेयर 84 डिसमिल व 55 वर्ग कड़ी जमीन का अधिग्रहण होना है। जिले में इसकी लंबाई लगभग 60 किमी होगी।
डगरूआ से शुरू होकर यह हाईवे बीकोठी से निकलकर मधेपुरा जिले की सीमा में प्रवेश करेगी जहां, से विभिन्न जिलों से होकर वैशाली के विदुपुर तक जाएगी।
जमीन अधिग्रहण को लेकर तैयारी तेज
एक्सप्रेस वे निर्माण से पहले होने वाली जमीन अधिग्रहण को लेकर प्राशासनिक तैयारी तेज हो गई है। गुरुवार को डीएम अंशुल कुमार ने समीक्षा बैठक में एलायनमेंट के हिसाब से एक्सप्रेस-वे जिन-जिन मौजा से होकर उसका प्लाट वेरिफिकेशन का निर्देश अधिकारियों को दिया।
उन्होंने संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन मौजा से होकर एक्सप्रेस वे गुजरेगी उसका सर्वे शीघ्र कर लें। मौजा के अंदर अर्जित होने वाले खेसरा की जानकारी तथा अर्जनाधीन खेसरा के वर्तमान स्वामी के आधार पर जमाबंदी का अद्यतनीकरण में तेजी लाने का निदेश भी अधिकारियों को दिया।
वहीं, अवर निबंधन पदाधिकारी को अधिग्रहित होने वाली जमीन का एमवीआर अपडेट रखने को कहा। बैठक के दौरान डीएम ने पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने तथा प्रगति यात्रा के दौरान जिन परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई है उन पर भी शीघ्र कार्रवाई कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।