Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar IAS Transfer: पूर्णिया के नए डीएम बने अंशुल कुमार, इस अवार्ड से हो चुके हैं सम्मानित

    Updated: Sat, 31 May 2025 10:56 PM (IST)

    पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार का तबादला नवादा कर दिया गया है उनके स्थान पर अंशुल कुमार को नया डीएम बनाया गया है। कुंदन कुमार ने कृषि में प्रोजेक्ट एग्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंशुल कुमार बने नए जिलाधिकारी। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। नवाचार के लिए जिले में लोकप्रिय रहे डीएम कुंदन कुमार का तबादला कर दिया गया है। उनका ट्रांसफर नवादा जिले में किया गया है। उनकी जगह बांका के डीएम और 2016 बैच के आईएएस अंशुल कुमार को जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएएस कुंदन कुमार अप्रैल 2023 में पूर्णिया में पदस्थापित हुए थे। अपने कार्यकाल में वे कृषि, शिक्षा, उद्योग के क्षेत्र में लगातार इनोवेशन को बढ़ावा देते रहे। कृषि विभाग में उन्होंने प्रोजेक्ट एग्री अस्मिता की शुरुआत कर जिले में व्यापक पैमाने पर ड्रैगन फ्रूट, बेबी कार्न, स्वीट कार्न, चिया, सेब व चाय की खेती शुरू कराई।

    किसानों को पारंपरिक और व्यवसायिक खेती को कम से कम 80:20 अनुपात में खेती करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, सरकारी स्कूल के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने साल 2023 नवंबर में पूर्णिया लाइव क्लास की शुरुआत की।

    दो साल पहले शुरू हुए पूर्णिया लाइव क्लास में देश भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में उन्होंने इसके साथ एआई प्रोजेक्ट को शामिल कर छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी काे आसान बनाने का प्रयास किया।

    वहीं, उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यहां स्टार्ट अप पूर्णिया अभियान चलाया तथा बियाडा में प्लग एंड प्ले एवं बी-हब की शुरुआत कराई जिससे नये उद्यमियों को लाभ पहुंचा।

    पूर्णिया से एयरपोर्ट की शुरुआत कराने के लिए भी उनका प्रयास सराहनीय रहा। अब उनका तबादला नवादा जिले में किया गया है। उनकी जगह 2016 बैच के आईएसएस अंशुल कुमार बनाए गए हैं।

    ट्रेनिंग पूरा करने के बाद उनकी पोस्टिंग पटना जिला में एसडीएम के पद पर हुई थी। इसके बाद वे औरंगाबाद जिला में डीडीसी बने, जिसके बाद वे बांका के डीएम के रूप में पदस्थापित हुए।

    अब उन्हें पूर्णिया डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें इसी साल संपन्न हुए लोकसभा चुनाव सबसे कम राशि और बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए बिहार में सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का सम्मान मिला था।