सरकारी क्वार्टर में लटका मिला डाटा ऑपरेटर का शव, थानेदार लाइन हाजिर; परिजन बोले- मारकर लटकाया गया
पूर्णिया जिले के सरसी थाना में डाटा ऑपरेटर ललित कुमार दास का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा किया। पुलिस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। जिले के सरसी थाना में पदस्थापित डाटा ऑपरेटर ललित कुमार दास का शव शनिवार की रात थाना परिसर से सटे कोसी प्रोजेक्ट के सरकारी आवास से फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया।
शरीर पर जख्मों के निशान के चलते स्वजनों ने थानाध्यक्ष और एक एएसआई सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रविवार को जमकर बवाल काटा।
पोस्टमार्टम के लिए शव जीएमसीएच लाने के साथ ही स्वजनों सहित जिले भर के डाटा ऑपरेटरों के साथ-साथ राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और फिर लगभग सात घंटे तक हंगामा मचता रहा।
इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी गई। इधर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव को लाइन हाजिर कर दिया है।
स्वजन लगातार थानाध्यक्ष के साथ एएसआई आयुष राज के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने व उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
स्वजनों ने पोस्टमार्टम में भी गड़बड़ी किये जाने की आशंका जाहिर की, इस पर प्रशासनिक स्तर से तत्काल बोर्ड गठन कराकर मस्जिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया।
इस दौरान अस्पताल पहुंचे सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने भी स्वजनों की भावनाओं के अनुरुप पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से बात की और निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही।
कसबा विधायक अफाक आलम, पूर्व विधायक प्रदीप दास, हम के जिलाध्यख राजेंद्र यादव, रालोसपा के जिलाध्यक्ष रमेश कुशवाहा व राजद नेता बंटी सिंहा समेत कई नेता घंटों वहां डटे रहे।
हंगामा बढ़ते देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार भी लगातार डटे रहे।
बाद में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक अफाक आलम की पहल पर बनमनखी एसडीपीओ द्वारा इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज किए जाने व निष्पक्ष जांच का भरोसा देने पर भीड़ शांत हुई और शव को घर ले जाया गया।
शुक्रवार की रात ही हत्या कर शव फंदे से लटकाने का संदेह
जलालगढ़ थाना क्षेत्र के भटेली गांव निवासी परमेश्वर लाल दास का 28 वर्षीय पुत्र ललित कुमार दास गत डेढ़ साल से सरसी थाना में डाटा ऑपरेटर के रुप में पदस्थापित था। गत डेढ़ माह से वह कोसी प्रोजेक्ट के सरकारी क्वार्टर में रह रहा था।
स्वजनों के अनुसार शनिवार की सुबह से ही उसका फोन रिसीव नहीं हो रहा था। शाम सात बजे के करीब उन लोगों ने जब थानाध्यक्ष को फोन किया तो तब डयूटी पर भी नहीं आने की बात बतायी।
फिर कुछ देर बाद उसके आत्महत्या की सूचना उन लोगों को दी गई। स्वजनों ने आशंका जताया कि शुक्रवार की रात ही उसकी हत्या कर दी गई थी और पुलिस पूरे घटनाक्रम से अवगत थी। देर शाम मृतक के भाई द्वारा थानाध्यक्ष व एएसआई आयुष राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी आवेदन एसपी को दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।