Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन का जश्न, पप्पू यादव से लेकर माही मनीषा तक होंगी शामिल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:32 PM (IST)

    पूर्णिया में एयरपोर्ट शुरू होने पर 17 सितंबर 2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता ने बताया कि कला भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में गायक अल्तमाश फरीदी आसिफ फरीदी और ऐश्वर्या पंडित जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम पूर्णिया और सीमांचल के लोगों के लिए गर्व का क्षण होगा।

    Hero Image
    एयरपोर्ट उद्घाटन पर आज की शाम पूर्णिया के नाम का होगा आयोजन

    जागरण संवाददाता,पूर्णिया। लंबे इंतजार के बाद पूर्णिया को उसका हवाई अड्डा मिलने और पूर्णिया से उड़ान शुरू होने के मौके पर 17 सितंबर 2025 को शहर में एक विशेष संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि यह आयोजन पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के उपलक्ष्य में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव द्वारा कला भवन में 17 सितंबर दिन बुधवार संध्या 7 बजे से होगा और इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल होंगे।

    कार्यक्रम में बड़े कलाकारों की मौजूदगी इसे और खास बनाएगी। संगीत संध्या में मशहूर गायक अल्तमाश फरीदी, आसिफ फरीदी और प्रसिद्ध गायिका ऐश्वर्या पंडित अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर करेंगे। इसके अलावा माही मनीषा भी इस कार्यक्रम में शामिल होगी।

    आयोजकों का कहना है कि यह केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि पूरे सीमांचल और पूर्णिया की जनता के लिए गर्व और उत्सव का अवसर होगा। सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि यह सिर्फ उद्घाटन नहीं बल्कि हमारी मिट्टी का जश्न है। जिस धरती पर हर कदम संघर्ष की कहानी रही है, आज वहीं से उड़ान भरने लगा है एयरपोर्ट और वंदे भारत की रफ्तार शुरू हो चुकी है।

    वर्षों की मेहनत और उम्मीदें अब हकीकत में बदल रही हैं। पूर्णिया को एक साथ दो सौगात मिली हैं। एयरपोर्ट की उड़ान और दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव। जनप्रतिनिधियों के अनुसार, यह आयोजन न सिर्फ विकास की नई पहचान का प्रतीक होगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी यह संदेश देगा कि संघर्ष और मेहनत से हर सपना साकार किया जा सकता है।

    सांसद राजेश यादव ने जिले वासियों से इस खास अवसर पर बड़ी संख्या में शामिल होकर इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने की अपील की है।