Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Chunav: चुनावी माहौल में पूर्णिया में रोज बदल रहे बैनर-पोस्टर, प्रचार एजेंसियों की कट रही चांदी

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:45 AM (IST)

    पूर्णिया में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शहर पोस्टरों और बैनरों से अटा पड़ा है खासकर एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने शहर को पाट दिया है। प्रचार एजेंसियों का व्यवसाय खूब चल रहा है और वे दिन-रात काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से राजनीतिक माहौल और गरमा गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। विधानसभा चुनाव की तारीखों की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक हलकों में तैयारी ऐसी चल रही है जैसे बस अब चुनाव होने ही वाला है।

    प्राय: सभी दलों के नेता ताबड़तोड़ तैयारी में जुट गये हैं। ऐसे में प्रचार-प्रसार करने वाली एजेंसिंयों की चांदी कट रही है। शहर में रोज-रोज अलग-अलग दल के बैनर-पोस्टर लग रहे हैं। शहर में किसी सड़क से गुुजर जाइये हर जगह नेताओं के पोस्टर-बैनर ईंच-ईंच पर लगे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के लोग इसमें आगे हैं। दोनों गठबंधन के घटक दलों के कई नेता प्रत्याशी की दौर में शामिल हैं। ऐसे में सभी अपनी-अपनी निष्ठा पार्टी और नेता के प्रति जताने के लिए बैनर-पोस्टर से शहर को पाट दिए हैं।

    संभावित चुनाव को लेकर बड़े नेताओं की दौरे, यात्रा, सभा, सम्मेलन लगातार हो रहे हैं। महागठबंधन नेताओं ने जहां हाल ही में वोटर अधिकार यात्रा निकाला तो एनडीए अब विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहा है।

    दोनों कार्यक्रमों के दौरान भावी प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर डेग-डेग पर लग रहे हैं। वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने 15 को आ रहे हैं तथा यहां सभा को भी संबोधित करेंगे।

    सो अब एनडीए के नेताओं के बैनर पोस्टर शहर में टंगने लगे हैं। यानि यूं कहें कि चुनाव की घोषणा से पूर्व ही शहर पोस्टराें का शहर बन गया तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। वहीं, इस बीच सबसे अधिक चांदी कट रही है तो वह है बैनर-पोस्टर बनाने वाली एजेंसियों की।

    कई लोगों को किया गया है हायर

    शहर में कई एजंसियां प्रचार-प्रसार की सामग्रियां तैयार करती हैं। सभी के सभी अभी व्यस्त हो गए हैं। उनके यहां दिन रात बैनर-पोस्टर बनाने का काम चल रहा है। एक पार्टी का काम पूरा नहीं होता है कि दूसरा ऑर्डर आ जाता है।

    महबूब खां टोला स्थित एक एजेंसी के प्रोपराइटर ने बताया कि इतना ऑर्डर पहले कभी नहीं आया था। बताया कि एक-एक पार्टी के दर्जन भर नेता अपना बैनर-पोस्टर बनाने आ रहे हैं। बताया कि कई कर्मी को हायर किए हैं।

    वहीं, नेवालाल चौक की प्रचार प्रवार सामग्री बनाने वाली कलाकार ने बताया कि बैनर पोस्टर के अलावा नेताओं के गुणगान वाले ऑडियो-गाने का रिकार्डिंग तैयार कर रहे हैं। बताया कि वे दिन-रात काम कर रही हैं। यूं कहें कि बैनर-पोस्टर बनाने वाली एजेंसियों की अभी बल्ले-बल्ले है।