PM Modi Purnea: पूर्णिया से बिहार को साधेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी... 5 लाख लोग पहुंचेंगे, सीमांचल को हजारों करोड़ की सौगात
PM Modi Open Purnea Airport TODAY प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर पांच लाख लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी यहां सीमांचल बिहार को हजारों करोड़ की हवाई रेलवे बिजली और सड़क जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। PM Modi Open Purnea Airport TODAY सोमवार, 15 सितंबर 2025 का दिन पूर्णिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। सीमांचल वासियों को आज अब तक की सबसे बड़ी सौगात मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट जनता को समर्पित करेंगे। यह एयरपोर्ट सीमांचल के विकास का नया द्वार खोलेगा। पूर्णिया एयरपोर्ट से न सिर्फ पूर्णिया बल्कि कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, भागलपुर, खगड़िया सहित नेपाल व बंग्लादेश की सीमा क्षेत्र के लोगों को भी हवाई सफर की सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट के साथ रेल कनेक्टिविटी की सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे। वे जोगबनी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जीरोमाइल गुलाबबाग के समीप शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप मैदान में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मैदान पर यह पहली और सबसे बड़ी सभा होगी। शीशाबाड़ी में लगभग 25 एकड़ भू भाग में सभा में पहुंचने वाले लोगों के लिए व्यवस्था की गई है।
लगाए गए हैं पांच हेंगर, करीब तीन लाख कुर्सी की व्यवस्था
सभा में लगभग पांच लाख लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। सभा स्थल पर पांच बड़े-बड़े हेंगेर लगाए गए हैं जिसकी केपेसिटी एक लाख के करीब है। वहीं हेंगर में लगभग तीन लाख कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। सभा में पूर्णिया सहित सीमांचल एवं कोसी क्षेत्र से भी लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। बताया गया है कि सभा में पांच लाख से अधिक लोगों पहुंचने वाले हैं। वहीं विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में जीविका दीदियों के पहुंचने के लिए भी व्यवस्था की गई है। जीविका दीदियों के लाने व ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है।
पीएम मोदी के सभा स्थल पर आगंतुकों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। पीने का पानी से लेकर शौचालय आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। एसपीजी पूरे सभा स्थल की निगरानी कर रही है। चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी लगाए गए हैं जबकि मेटल डिटेक्टर से आने-जाने वालों की जांच की जाएगी। सभा स्थल पर प्रधानमंत्री के लिए लोहे से बना लगभग 2400 स्क्वायर फीट का मंच तैयार किया गया है जिसे एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मोदी जी की होने वाली सभा पूर्णिया में अब तक की सबसे बड़ी सभा साबित होगी।
करोड़ों की रेल परियोजनाओं का पीएम करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन
आज पूर्णिया आ रहे प्रधानमंत्री शीशाबाड़ी स्थित सभा स्थल से करोंड़ों की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे जिसमें 6580 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्णिया से रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस दौरान तीन हाई स्पीड ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री बिक्रमशिला-कटारिया रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 2,170 करोड़ रुपये से अधिक है।
यह परियोजना गंगा नदी के पार सीधा रेल संपर्क स्थापित करेगी, जिससे स्थानीय लोगों को व्यापक लाभ होगा। इसके अतिरिक्त अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे जिसकी लागत 4,410 करोड़ रुपये से अधिक है। इस खंड में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी जो अररिया और किशनगंज जिलों को जोड़ेगी, जिससे पूर्वोत्तर बिहार में रेल पहुंच में सुधार होगा।
प्रधानमंत्री जोगबनी-दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना को जोड़ेगी। साथ ही सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) और जोगबनी-इरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे। ये ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं, तेज गति और बेहतर इंटीरियर के साथ यात्रियों को उन्नत अनुभव प्रदान करेंगी।
पूर्णिया की जनसभा से पीएम मोदी भागलपुर में 25,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना व 2680 करोड़ रुपये की कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी परियोजना का शिलान्यास करेंगे। वहीं पूर्णिया में 64 करोड़ की लागत से स्थापित अत्याधुनिक सेक्स सॉर्टेड सीमेन सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएमएवाई के तहत 603 करोड़ की लागत से बने 40920 लाभार्थियों का गृहप्रवेश कराएंगे। वहीं महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास योजना के तहत डे- एनआरएलएम के तहत महिलाओं के फेडरेशनों को 500 करोड़ का सामुदायिक निवेश कोष भी वितरित करेंगे।
पूर्णिया में पीएम मोदी चार घंटा 80 मिनट रुकेंगे
एयरपाेर्ट उद्घाटन के लिए पूर्णिया आ रहे पीएम मोदी सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे यहां चार घंटा 80 मिनट रुकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 1.25 बजे दोपहर भारतीय वायुसेना की बोईंग विमान से कोलकाता से पूर्णिया के लिए रवाना होंगे। उनका विमान दोपहर 2.20 मिनट पर चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर उतरेगा। जहां से वे 2.30 बजे सड़क मार्ग से पूर्णिया एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग पहुंचेंगे जहां वे टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। वहां वे करीब 15 मिनट रुकेंगे तथा एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे।
उसके बाद PM Modi सड़क मार्ग से एयरपोर्ट पहुंच कर दोपहर 2:55 बजे वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से गुलाबबाग शीशाबाड़ी स्थित सभा स्थल के लिए रवाना होंगे। वे सभा स्थल पर करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे तथा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। साथ ही वे सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम 4.50 बजे सिकंदर पुर स्थित हेलीपैड से हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट के लिए रवाना होगे। 5.15 बजे शाम में वे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से 5.20 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।