PM Modi Bihar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ घंटे बाद पूर्णिया में दहाड़ेंगे... Purnia Airport का करेंगे उद्घाटन, देखें मिनट टू मिनट प्रोग्राम
PM Modi open Purnea Airport प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के सीमांचल में सोमवार 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शीशाबाड़ी इलाके में पीएम मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस क्रम में PM Modi हजारों करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थलों पर एसपीजी ने मोर्चा संभाल रखा है।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। PM Modi Purnia, PM modi Bihar प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमावार को पूर्णिया पहुंच रहे हैं। यहां वे पोर्टा केबिन के तहत करीब 46 करोड़ की लागत से बने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पूर्णिया सहित कोसी-सीमांचल व आस पास के दर्जन से अधिक जिले के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। एयरपोर्ट उद्घाटन के पश्चात पीएम मोदी गुलाबबाग जीरो माइल के समीप शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे तथा 6580 करोड़ की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं के साथ साथ 45 हजार करोड़ की विभिन्न स्थानीय योजनाओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी जोगबनी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वे सोमवार को दोपहर 2.20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर आइएएफ बीबीजे विमान से उतरेंगे तथा वहां टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से 3.15 बजे सिकंदर पुर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां 4.45 बजे तक योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन तथा सभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी यहां से हेलीकाप्टर से वे पुन: एयरपोर्ट आएंगे जहां से विमान से 5.20 बजे दिल्ली के लिए उड़ेंगे। पीएम के आगमन को लेकर पूरे शहर को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर छह हजार से अधिक पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं पूर्णिया से गुजरने वाले एनएच पर रात से ही बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अलग से रूट चार्ट तैयार किया गया है।
सीमांचल बिहार को बड़ा तोहफा PM Modi Purnia
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीमांचल वासियों को बड़ा तोहफा भेंट करेंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन कर वे सीमांचल वासियों का एक बड़ा सपना साकार करेंगे। इसके साथ ही कोशी-सीमांचल के विकास में यह एक बड़ा मिल का पत्थर भी साबित होगा। इस एयरपोर्ट का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही लगभग 10 वर्ष पूर्व किया था। अब इसका उद्घाटन भी वे ही करने आ रहे हैं। फिलहाल पोर्टा केबिन आधारित एयरपोर्ट का निर्माण कर इसे चालू किया जा रहा है। लेकिन 400 करोड़ से यहां स्थाई एयरपोर्ट का निर्माण होगा जो आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन सकता है। यहां का रनवे बिहार में सबसे बड़ा है।
पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन के साथ यहां सोमवार को कोलकाता एवं अहमदाबाद के लिए पहली फ्लाइट शुरू होगी। पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली उड़ान स्टार एयर शुरू कर रही है। प्रधानमंत्री न सिर्फ एयरपोर्ट बल्कि सीमांचल वासियों को 15 सितंबर को ही जोगबनी-पटना बंदे भारत ट्रेन भी भेंट करेंगे जिससे रेल कनेक्टिविटी भी मजबूत होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन सहित 6,580 करोड़ की विभिन्न रोल योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री शीशाबाड़ी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए यहां व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है। पांच बड़े-बडे हेंगर बनाये गये हैं जिसमें लगभग पांच लाख लोगों के लिए व्यवस्था की गई है।
तब पूर्णिया एयरपोर्ट बनाने की पीएम मोदी ने की थी घोषणा PM Modi Purnea
पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण का ऐलान पहली बार साल 2015 में किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 साल पहले 2 नवंबर 2015 को शहर के रंगभूमि मैदान में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा को संबोधित करते पूर्णिया एयरपोर्ट की घोषणा की थी। इसके बाद एयरपोर्ट के लिए 69 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। एयरपोर्ट पूर्व सैन्य हवाई अड्डा है, जिसपर तात्कालिक रूप से पोर्टा केबिन के तहत हवाई सेवा शुरू हो रही है। इसका टर्मिनल बिल्डिंग 4000 स्क्वायर मीटर में फैला है, इसे बनाने में 46 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। बाद में इस एयरपोर्ट को 500 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के समान ही पूर्णिया एयरपोर्ट का टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण होगा। इस एयरपोर्ट को आगे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की श्रेणी में शामिल किया जाएगा।
पूर्णिया में एयरपोर्ट क्यों जरूरी PM Modi Bihar
एयरपोर्ट के निर्माण से न केवल सीमांचल और कोसी के अंदर आने वाले 7 जिलों को फायदा होगा। इससे पहले सीमांचल रेंज के पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज और कोसी रेंज के मधेपुरा, सहरसा, सुपौल के लोगों को बागडोगरा एयरपोर्ट या फिर दरभंगा एयरपोर्ट जाना पड़ता था। इन जिलों से सड़क मार्ग के रास्ते एयरपोर्ट तक पहुंचने में समय और पैसे दोनों काफी खर्च होते थे। वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट से भागलपुर, खगड़िया जैसे जिलों के लोग भी हवाईअड्डा का लाभ उठा सकेंगे। वहीं सीमांचल से सटे पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती जिले के लोगों को भी एयरपोर्ट का सीधा फायदा होगा। एयरपोर्ट से पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी काफी हद तक सहूलियत होगी।
पूर्णिया एयरपोर्ट का कितना महत्व, कितना फायदा Purnia Airport
पूर्णिया मेडिकल, ऑटोमोबाइल और एजुकेशन का हब माना जाता है। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि हवाई सेवा आरम्भ होने पर इस इलाके का जबरदस्त विकास होगा। पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होने से सीमांचल के लोगों को कई फायदे होंगे। यहां पटना, दिल्ली, कोलकाता जैसे शहरों की यात्रा में लगने वाला समय पटेगा। उद्योग, व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। गंभीर मरीजों को बड़े शहरों के अस्पतालों तक पहुंचाना आसान होगा। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी। वहीं छात्रों और प्रोफेशनल्स को परीक्षा, नौकरी और पढ़ाई के लिए आना-जाना आसान हो जाएगा। स्थानीय पर्यटन क्षेत्रों को भी बढ़ावा मिलेगा। एयरपोर्ट संचालन, होटल, टैक्सी सेवा जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। एयरपोर्ट से शहरी क्षेत्र का दायरा बढ़ेगा।
पूर्णिया एयरपोर्ट और आसपास का क्षेत्र शहरी कम ग्रामीण है। पिछले 2 सालों में जमीन की कीमत 2 से 5 दोगुनी बढ़ी है। एक से दो लाख कट्ठा में बिकने वाली जमीन का रेट 5 से 15 लाख के बीच हो गया है। जमीन की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। इसे नगर निगम में लाने की कवायद तेज हो गई है। एक सर्वे के मुताबिक 10 साल के भीतर आसपास का एरिया से जबरदस्त ग्रोथ होगा। एयरपोर्ट शुरू होने से पूर्णिया की कनेक्टिविटी महानगरों और विदेशों से बढ़ेगी। इससे न केवल इनवेस्टमेंट बढ़ेगा, बल्कि नये उद्योग भी खुलेंगे।
पूर्णिया एयरपोर्ट से बड़े पैमाने पर नये रोजगार का सृजन होगा। मजदूरों और कामगारों के पलायन की समस्या में काफी हद तक कमी आएगी। इसपर सरकार का पूरा फोकस होगा। किसानों को उनकी कृषि उपज का सही दाम भी मिल सकेगा। पूर्णिया मक्का और मखाना उत्पादन का हब है। ऐसे किसान को अपनी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा था। अब सीधे इनके पास पहुंचना इन कंपनियों के लिए आसान होगा। इससे जुड़ी स्टार्टअप कंपनियां तेजी से उभरेगी। प्रोडक्ट की ब्रांडिंग और बिजनेस का दायरा बढ़ाना काफी आसान हो जाएगा।
पूर्णिया एयरपोर्ट बनने से किस पार्टी को राजनीतिक फायदा Purnea Airport
बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन को राजनीतिक नजरिये से भी देखा जा रहा है। सीमांचल के 4 जिले (पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज) में विधानसभा की 24 सीटें है। साल 2020 के चुनाव में यहां एनडीए को 9, इंडिया को 10 और एआइएम को 5 सीटे मिली थी। बीते 10 सालों से इसके लिए आम लोग लगातार आंदोलन करते रहे थे। बीते दोनों विधानसभा चुनावों में एयरपोर्ट सबसे बड़ा मुद्दा बना। इसकी लेटलतीफी केंद्र और सरकार राज्य सरकार के लिए खूब फजीहत बनी। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो रही है। इसका सीधा फायदा आगामी चुनाव में एनडीए को मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।