PM Modi Purnia: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल करेंगे Purnia Airport का उद्घाटन, SPG ने संभाला मोर्चा
PM Modi open Purnea Airport प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 15 सितंबर को बिहार के सीमांचल में पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम स्थलों पर अंतिम तैयारी के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त बनाते हुए एसपीजी की टीम ने पूर्णिया एयरपोर्ट और पीएम मोदी के सभा स्थल को अपनी निगरानी में ले लिया है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिर्फ पास धारक को आने-जाने की अनुमति दी गई है।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। PM Modi open Purnea Airport पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर तैयारियाें को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। प्रधानमंत्री चूनापुर स्थित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे जिसके बाद गुलाबबाग जीरोमाइल के समीप शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप के मैदान में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
दोनों ही कार्यक्रम स्थल पर तैयारी को फाइनल टच दिया जा रहा है। हो रही छिट-पुट वर्षा के बावजूद सभा स्थल पर मिट्टी भराई से लेकर सड़कों पर पिचिंग व साफ-सफाई तथा सुरक्षा संबंधी कार्य दिन-रात चल रहे हैं। वहीं एयरपोर्ट पर भी टर्मिनल व सड़क निर्माण सहित तकनीकी व सुरक्षा संबंधी कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष बचे कार्याें को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम पूर्णिया पहुंच गई है तथा दोनों ही कार्यक्रम स्थलों को अपनी निगरानी मे ले लिया है।
पूर्णिया एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
पूर्णिया एयरपोर्ट का कल यानि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर एयरपोर्ट पर सभी निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। बचे कार्यों को फाइनल टच दिया जा रहा है। जबकि एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। एयरपोर्ट जाने वाले सभी सड़कों को दुरूस्त कर लिया गया है। पार्किंग से लेकर सुरक्षा तक की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस बीच एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसपीजी की टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है तथा वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। अब आम लोगों का एयरपोर्ट कैंपस में प्रवेश निषेध कर दिया गया है। सिर्फ वैध पास धारक के साथ-साथ एएआई के अधिकारियों व निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी को ही कड़ी जांच के बाद अंदर आने की अनुमति दी जा रही है। प्रधानमंत्री के आने तक अब एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हाथ में रहेगी।
सभा स्थल पर हेंगर लगाने का काम हुआ पूरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद शीशाबाड़ी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है यह सभा पूर्णिया के राजनीतक इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा साबित होगी। इसके लिए वहां जोरदार तैयारी की जा रही है। लगभग 10 लाख स्क्वायर फीट में जहां हेंगर लगाने का काम चल रहा है वहीं उसके बाहर भी खाली जगहाें पर लोगों की सुविधाओं के लिए कई निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।
सभा स्थल पर बड़े-बड़े आकार के पांच हेंगर लगाए गए हैं। सभी हेंगर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है जबकि उसके अंदर लोगों के लिए एलईडी टीवी, सीसीटीवी व अन्य उपकरण लगाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। वहीं हेंगर के अंदर कुर्सी लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। जबकि पीएम के मंच को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। हेंगर में जाने के लिए सभी रास्तों को पिचिंग किया गया है।
हेलीकाप्टर के लिए तीन हेलीपैड भी बनाए गए हैं। शनिवार को सैन्य हेलीकाप्टर ने हेलीपैड पर उतर कर उसकी टेस्टिंग भी की। वहीं एसपीजी की टीम सभा स्थल पर भी पहुंच कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा उसकी निगरानी शुरू कर दी है। खासकर मंच की सिक्युरिटी को लेकर एसपीजी ने गहन जांच की है तथा अधिकारियों के साथ विचार विमर्श भी किया। वहीं बाहर में भी हाई रेजुलेशन कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे वहां की गतिविधियों की गहन मानिटरिंग की जाएगी। पीएम के आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
1500 ट्रैफिक पुलिस की तैनाती
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूर्णिया में दो जगह कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई है। सोमवार को प्रधान मंत्री का पूर्णिया हवाई अड्डा एवं शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी के मैदान में सभा होना है। शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि दो जगह कार्यक्रम को लेकर करीब 1500 ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जा रही है। सोमवार को गुलाबबाग जीरो माइल से लेकर कसबा रोड के काठ पुल तक वाहनों का परिचालन पूर्णरूपेण बंद रहेगा।
सभा स्थल तक पहुंचने के लिए कुछ वीआईपी बस सेवा जीरो माइल से शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर प्रधान मंत्री सड़क मार्ग से पूर्णिया हवाई अड्डा से सभा स्थल पहुंचेंगे तो उसका रूट निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रधान मंत्री पूर्णिया हवाई अड्डा से डीएवी चौक, बायपास रोड से होते हुए आर्ट गैलरी, पॉलिटेक्निक चौक से मरंगा बाय पास रोड, नेवा लाल चौक, गुलाब बाग जीरो माइल से शीशा बाड़ी पहुंचना है। इसके लिए सोमवार दोपहर एक बजे से इस रूट को अन्य वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर प्रधान मंत्री पूर्णिया हवाई अड्डा से हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पहुंचेंगे तो उक्त रूट पर वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।