काटे जा रहे सड़क किनारे लगे हरे-भरे पेड़, विभाग मौन
पूर्णिया। पर्यावरण सुरक्षा के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है तथा पौध रोपण के लिए अ
पूर्णिया। पर्यावरण सुरक्षा के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है तथा पौध रोपण के लिए अभियान चला रही है। वहीं प्रखंड क्षेत्र में सड़क किनारे लगाए गए हरे भरे वृक्ष को काटा जा रहा है और विभाग मौन साधे हुए है।
प्रखंड के रानीपतरा क्षेत्र के कटिहार-पूर्णिया सड़क मार्ग के किनारे लगे दर्जनों हरे-भरे पेड़ की बड़ी-बड़ी टहनियों को बेखौफ होकर काटकर लोग ले जा रहे हैं। जब कुछ ग्रामीणों ने उन लोगों को रोकन का प्रयास किया तो कहा कि वे लोग वन विभाग के अधिकारियों के आदेश से पेड़ की छंटाई की है तथा कटी लकड़ियों को ट्रैक्टर पर लोड कर चले गए। जबकि वन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कुछ पता ही नहीं है। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी सीके झा ने बताया कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। विभाग से कोई भी ऐसा आदेश नहीं दिया गया है। जब किसी लकड़ी चोरी, हरा पेड़ काटने की जानकारी मिलती है तो वह उनका चलान काटकर कार्रवाई की जाती हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ काटने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।