Bihar Politics पप्पू यादव ने पूर्णिया में चुनाव प्रचार की रफ्तार तेज कर दी है। इसके साथ उन्होंने फिर महागठबंधन और राजद पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीतिक हत्या की साजिश रचने वाले लोग बेनकाब हो चुके हैं। इसके साथ पप्पू ने यह भी बताया कि उन्हें मैदान से हटने के लिए अंतिम समय तक प्रताड़ित किया गया।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Bihar Political News Today कांग्रेस के बागी सह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने अपने चुनाव प्रचार की रफ्तार काफी तेज कर दी है। इसी क्रम में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को कसबा विधानसभा क्षेत्र में प्रधान चुनाव प्रचार कार्यालय का उदघाटन किया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यालय के उद्घाटन के बाद पप्पू यादव ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव पूर्णिया के भविष्य को तय करेगा। आखिर कब तक पूर्णिया विकास के मामले में देश भर में सबसे पीछे रहेगा ,जबकि यहां के लोग बेहद मेहनती और प्रतिभावान हैं।
पिछले कई सालों से यहां के सांसद बस चुनाव जीत रहे हैं, लेकिन उन्होंने पूर्णिया को बदहाली से निकलने के लिए कोई काम नहीं किया। इस वजह से पूर्णिया (Purnia Lok Sabha Seat) के बेटे को चुनाव मैदान में पूर्णिया के लिए उतरना पड़ा है।
पूर्णिया के विकास के लिए पक्ष में मतदान की अपील की
इंडी गठबंधन के राजद (RJD) प्रत्याशी के लिए राह का रोड़ा बन चुके पप्पू यादव ने कार्यालय उदघाटन के बाद कई गांवों में पहुंचकर लोगों से भेंट की और पूर्णिया के विकास के लिए पक्ष में मतदान की अपील की।
उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक हत्या की साजिश रचने वाले लोग बेनकाब हो चुके हैं। उन पर अंतिम समय तक मैदान से हटने के लिए दबाब बनाया गया, प्रताड़ित तक किया गया, लेकिन वे जनता की आवाज पर मैदान में डटे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।