Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Jailbreak News: नेपाल में 18 जेल ब्रेक, 6 हजार कैदी हुए फरार; सीमा पर हाई अलर्ट

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:16 PM (IST)

    नेपाल में 18 जेलों से छह हजार कैदियों के फरार होने के बाद बिहार में नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। गृह मंत्रालय ने सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं क्योंकि आशंका है कि अपराधी सीमा पार कर बिहार में शरण ले सकते हैं। एसएसबी और पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

    Hero Image
    नेपाल में 18 जेल ब्रेक, 6 हजार कैदी हुए फरार (फोटो- पीटीआई)

    राजीव कुमार, पूर्णिया। नेपाल में तीन दिनों से जारी हंगामे के बीच 18 जेलों से कैदी फरार हो गए हैं। इन 18 जेलों से छह हजार कैदी फरार हो गए हैं। बड़ी संख्या में नेपाल में जेल ब्रेक की घटना के बाद गृह मंत्रालय ने सीमा पर तैनात एसएसबी को अलर्ट कर दिया है। वहीं, सीमावर्ती सभी जिलों में विशेष चौकसी बढ़ाने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्रालय ने आशंका जताई है कि नेपाल में सेना द्वारा बागडोर संभालने के बाद जेल से फरार लोगों के लिए जो धड़ पकड़ अभियान शुरू किया गया है इस वजह से अपराधी नेपाल सीमा खुली होने के कारण सीमावर्ती जिलों में आकर शरण ले सकते हैं।

    इसके अलावा, बैंक लूट में शामिल अपराधी एवं नेपाल के थानों एवं पुलिस बल के लूटे गए हथियार भी सीमावर्ती इलाकों में लाकर हथियार तस्करों द्वारा छिपाया जा सकता है।

    गृह मंत्रालय की इस रिपोर्ट के बाद नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी के बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। नेपाल सीमा पर सख्ती बढ़ाने के लिए एसएसबी की कई अतिरिक्त कंपनियों को भी तैनात किया गया है। वहीं, राज्य पुलिस मुख्यालय ने भी जेल ब्रेक की घटना के बाद सभी सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा है, ताकि सीमावर्ती इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा सके।

    नेपाल सीमा से सटे जितने भी रास्ते हैं सभी पर अस्थायी चेक पोस्ट बनाने एवं ड्रोन कैमरे से सीमावर्ती इलाकों पर नजर रखने को कहा गया है।

    नेपाल के भीमफेडी जेल से 208 कैदी जेल से फरार हो गए हैं। जनेश्वर जेल से 572 कैदी, रौतहट जेल से 233 कैदी, पोखरा जेल से 900 कैदी, महोतरी जेल से 576 कैदी फरार हो गए। इस जेल में 577 कैदी थे जिसमें 576 फरार हो गए।

    काठमांडू के नरखू जेल से 233 कैदी, कैलाली जेल से 612 कैदी, कपिलबस्तु जेल से 459 कैदी, चितवन जेल से 700 कैदी फरार हो गए। इसके अलावा नेपाल के सबसे बड़ा जेल झुमका जेल से 1575 कैदी फरार हो गए हैं। कंचन पुर जेल से 450 कैदी भी जेल ब्रेक के बाद फरार हैं।

    बिहार में 729 किलोमीटर लंबी है नेपाल की खुली सीमा

    नेपाल का बिहार में 729 किलोमीटर खुली सीमा है। जिसकी सुरक्षा का जिम्मा एसएसबी संभालती है। यह सीमा क्षेत्र बिहार के सात जिलों से होकर गुजरता है। जिसमें सुपौल जिले में नेपाल सीमा 57 किलोमीटर, किशनगंज जिले में 91 किलोमीटर एवं अररिया जिले 109 किलोमीटर लंबा है।

    बताया जाता है कि नेपाल सीमा में कई ऐसे रास्ते हैं जिससे हर दिन सीमावर्ती लोगों का आना जाना होता है। यहां तक कि इन रास्तों से कई तरह की तस्करी भी होती है। एसएसबी एवं स्थानीय जिले की पुलिस को सीमावर्ती इलाकों पर नजर रखना बड़ी चुनौती होगी।

    नेपाल में बैंक एवं हथियार लूट के अपराधी भी छुप सकते हैं सीमावर्ती इलाकों में

    नेपाल में हंगामे के दौरान जो हथियार वहां के पुलिस बलों एवं थाने से लूटे गए हैं। उस हथियार को भी हथियार तस्करों द्वारा चोरी छिपे लाकर सीमावर्ती इलाकों में छुपाया जा सकता है, ताकि नेपाल की सेना से बचा जा सके। हथियार लुटेरे एवं बैंकों में लूटपाट मचाने वाले जिनकी तस्वीर लगातार वायरल हो रही है और नेपाल की सेना जिनके खिलाफ दबिश बना रही है वे भी सीमावर्ती इलाकों में प्रवेश कर सकते हैं।

    नेपाल में जेल ब्रेक की घटना के बाद सीमावर्ती सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है, एसएसबी द्वारा सीमा पर तैनात बलों की संख्याबढ़ाने के अलावा सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल भी भेजा जा रहा है। ड्रोन कैमरे के सहयोग से नेपाल सीमा पर नजर रखी जा रही है। - प्रमोद कुमार मंडल, डीआईजी, पूर्णिया