Gopal Yaduka Murder Case: 'खलनायक' की गिरफ्तारी में छूटे पसीने, पुलिस फायरिंग करती रही और वो भागता रहा
Bihar Crime News बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस को कारोबारी गोपाल यादुका हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पसीना बहाना पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस फायरिंग करते हुए हत्या के आरोपी का पीछा कर रही थी। वहीं आरोपी लगातार भागता जा रहा था। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में मास्टर माइंड जमीन ब्रोकर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दिवाकर सिंह सूरज, भवानीपुर (पूर्णिया)। Bihar Crime News: भवानीपुर मुख्य बाजार के व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड के मुख्य शूटर विशाल कुमार उर्फ विशाल खलनायक को गिरफ्तार करने में बलिया थाना पुलिस को खूब पसीना बहाना पड़ा। लगभग एक किलोमीटर की दौड़ पुलिस को लगानी पड़ी।
इस दौरान पुलिस ने फायरिंग भी की, लेकिन खलनायक ने रुकने का नाम नहीं लिया। इधर, पुलिस भी पीछा छोड़ने को तैयार नहीं थी। आखिरकार पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले ही लिया।
बता दें कि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर फायरिंग की पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों व ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस फायरिंग के बाद ही खलनायक की रफ्तार घटी थी और पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल हुई थी।
गांव के समीप छिपे होने की मिली थी सूचना
मंगलवार सुबह बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार को यह सूचना मिली थी कि मुख्य शूटर विशाल कुमार अपने गांव कदवाबासा के समीप छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार अपनी टीम के साथ संभावित स्थल पर छापेमारी की।
इधर, पुलिस टीम पर नजर पड़ते ही विशाल कुमार ने फर्राटा भरना शुरू कर दिया। लगभग एक किलोमीटर तक वह पुलिस को छकाता रहा और इसी क्रम में बलिया थानाध्यक्ष ने एक राउंड गोली भी चलाई।
इसके बावजूद विशाल कुमार भागने का प्रयास करता रहा। परंतु, बलिया थानाध्यक्ष और मौजूद पुलिस जवानों ने उसे गिरफ्त में ले ही लिया।
अब राजद नेत्री बीमा भारती के पुत्र की तलाश
इस चर्चित हत्याकांड में रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती (Bimar Bharti) के पुत्र राजा कुमार (Raja Kumar) का नाम आने के बाद भवानीपुर थाना की पुलिस और पटना पुलिस ने संयुक्त रूप से राजद नेत्री के पटना आवास पर छापेमारी की।
इस छापेमारी के दौरान राजा कुमार उनके आवास पर नहीं मिला, जिससे पुलिस को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा।
व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में हिरासत में लिए गए मास्टर माइंड जमीन ब्रोकर संजय भगत को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
पूछताछ के दौरान संजय भगत की इस मामले में संलिप्तता सामने आने के बाद भवानीपुर पुलिस ने उसे जेल भेजा।
इधर, धमदाहा के एडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि व्यवसायी गोपाल यादुका को गोली मारने वाले शूटर विशाल कुमार राय उर्फ खलनायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बहुत जल्द इस घटना के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की अलग-अलग टीम छापामारी में जुटी हुई है। इसमें कुछ और बदमाशों की संलिप्तता भी सामने आ रही है और जल्द ही सारे आरोपित सलाखों के पीछे होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।