बूस्टर डोज कवरेज बढ़ाने के लिए चल रहा है टीकाकरण महाभियान
एक दिवसीय कोरोना टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया है। बूस्टर डोज कवरेज बढ़ाने पर इस अभियान में फोकस किया गया है। पहले दिन दस हजार अधिक लोगों को टीकाकृत किया गया। इससे अधिक उम्र के जिलावासियों को पहला दूसरा और बूस्टर डोज लगाया गया।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। एक दिवसीय कोरोना टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया है। बूस्टर डोज कवरेज बढ़ाने पर इस अभियान में फोकस किया गया है। पहले दिन दस हजार अधिक लोगों को टीकाकृत किया गया। इससे अधिक उम्र के जिलावासियों को पहला, दूसरा और बूस्टर डोज लगाया गया। कार्यकत्र्ताओं, फील्ड वर्करों और 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी टीकाकृत किया जा रहा है। बुजुर्ग जो किसी न किसी गंभीर रोग से ग्रसित हैं उन्हें भी बूस्टर डोज दी जा रही है। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं, फील्ड वर्करों और 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र व्यक्तियों से बूस्टर डोज लेने की अपील की गई है। आवंटित लक्ष्य पूरा किया जा सके। समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी और कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे। सिविल सर्जन डा. एसके वर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान में लाभार्थियों ने टीकाकरण के प्रति रुचि दिखाई गई। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नगण्य है। 12 से 14 आयुवर्ष के किशोरों को पहला डोज के साथ ही दूसरा डोज भी दिया जा रहा है। 15 आयुवर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को बूस्टर डोज लेना अनिवार्य है। जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
एक लाख 28 हजार का रखा गया लक्ष्य -:
महाभियान में एक लाख 28 हजार 840 लाभार्थियों को लक्षित किया गया है। प्रथम डोज के लिए चार हजार 750, दूसरे डोज के लिए 37 हजार 500 और बूस्टर डोज के लिए 43 हजार 840 का लक्ष्य रखा गया है। अमौर में 8 हजार 830, बैसा में 5 हजार 320, बायसी में 7 हजार 200, बनमनखी में 7 हजार 540, बीकोठी में 8 हजार 180, भवानीपुर में 7 हजार 440, डगरुआ में 14 हजार 340, धमदाहा में 11 हजार 850, जलालगढ़ में 6 हजार 920, कसबा में 8 हजार 350, केनगर में 10 हजार 230, पूर्णिया पूर्व (ग्रामीण) में 6 हजार 860, पूर्णिया पूर्व (शहरी) में 10 हजार 880, रुपौली में 8 हजार 300, जबकि श्रीनगर में 5 हजार 600, लाभार्थियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।