Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमसफर एक्सप्रेस के ठहराव के लिए मंत्री ने लिखा पत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 24 Mar 2018 11:46 PM (IST)

    पूर्णिया। आगामी 10 अप्रैल से कटिहार से पूर्णिया होते हुए दिल्ली के लिए चलने वाली हमसफर एक्सप

    हमसफर एक्सप्रेस के ठहराव के लिए मंत्री ने लिखा पत्र

    पूर्णिया। आगामी 10 अप्रैल से कटिहार से पूर्णिया होते हुए दिल्ली के लिए चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव बनमनखी जंक्शन पर किए जाने के लिए कला संस्कृति मंत्री प्रयत्नशील हैं। मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने भारत सरकार के रेल मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है तथा पत्र में बनमनखी का पर्यटन सहित यहां की पौराणिक व ऐतिहासिक महत्वों की चर्चा भी की है। जिस कारण बनमनखी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर इस गाड़ी का ठहराव आवश्यक बताया गया है तथा इससे रेल राजस्व में भी वृद्धि होने की चर्चा की गई है। उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि बनमनखी भक्त प्रह्लाद की नगरी है जो एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है एवं पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। बनमनखी रेलवे स्टेशन में गाड़ियों के ठहराव एवं अभाव रहने के कारण पर्यटक एवं आम जनता को आवागमन में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव बनमनखी जंक्शन पर करने तथा यात्री सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें