Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnea University: स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए आरक्षित कोटे को किया जाएगा मर्ज

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:39 PM (IST)

    पूर्णिया विश्वविद्यालय में राज्यपाल ने छात्राओं की नामांकन में बढ़ती भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। विश्वविद्यालय को स्नातक सत्र 2025-29 के लिए 63898 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें कला विज्ञान और वाणिज्य संकाय शामिल हैं। तीसरी मेधा सूची के अनुसार 36196 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है जिनमें 22044 छात्राएं हैं। विश्वविद्यालय ने रिक्त सीटों को भरने के लिए कई निर्णय लिए हैं ताकि कोई भी सीट खाली न रहे।

    Hero Image
    रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए आरक्षित कोटे को किया जाएगा मर्ज

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। हाल ही में पूर्णिया विश्वविद्यालय (Purnea University) आए राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने नामांकन प्रक्रिया में महिला छात्राओं की बढ़ी हुई भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

    विश्वविद्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, अनारक्षित वर्ग में 5,354 अनुसूचित जाति वर्ग में 4,456, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 1,114, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) अंतर्गत 243, पिछड़ा वर्ग के तहत 9,364, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के तहत 15,665 नामांकन हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे स्पष्ट होता है कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की नामांकन प्रक्रिया में बड़ी संख्या में भागीदारी हुई है। बताया गया है कि रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए नामांकन समिति ने विद्यार्थी हित में कई निर्णय लिए हैं।

    एससी एवं एसटी वर्ग की रिक्त सीटें आपस में मर्ज की जाएंगी, जबकि ईबीसी एवं ओबीसी वर्ग की रिक्त सीटें आपस में मर्ज की जाएंगी। ईडबलूएस वर्ग की रिक्त सीटों को अनारक्षित वर्ग में समायोजित किया जाएगा।

    इस निर्णय का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि रिक्त सीटों पर अधिकाधिक योग्य विद्यार्थियों का नामांकन हो सके तथा कोई भी सीट खाली न रहे।

    विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पूर्णिया विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को आश्वस्त करता है कि पूरी नामांकन प्रक्रिया पारदर्शी, न्यायसंगत एवं छात्र हितकारी है। विश्वविद्यालय का सतत प्रयास है कि प्रत्येक पात्र विद्यार्थी को निष्पक्ष अवसर मिल सके और शिक्षा सभी वर्गों तक पहुंचे।

    स्नातक सत्र 2025–29 में नामांकन प्रक्रिया की नवीनतम स्थिति पूर्णिया विश्वविद्यालय को स्नातक सत्र 2025–29 हेतु अब तक कुल 63,898 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें कला संकाय में 52,992 आवेदन, विज्ञान संकाय में 9,573 तथा वाणिज्य संकाय में 1,333 आवेदन सम्मिलित हैं।

    नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, विश्वविद्यालय को अतिरिक्त आवेदन भी प्राप्त हुए हैं। अब तक कला संकाय में 450 नए आवेदन सहित कुल अब 53,442, विज्ञान संकाय में 112 नए आवेदन सहित कुल 9,685, वाणिज्य संकाय में 107 नए आवेदन सहित कुल 1,440 आवेदन आए हैं।

    तृतीय मेधा सूची के अनुसार अब तक कुल 36,196 छात्र-छात्राओं का नामांकन सम्पन्न हुआ है, जिसमें 22,044 छात्राएं सम्मिलित हैं।