यूपी के लड़के से कराई जा रही थी शादी, विरोध कर कटिहार से भाग पूर्णिया पहुंची

पूर्णिया। पड़ोसी जिला कटिहार की एक और बालिका ने शादी से इंकार करने की हिम्मत दिखाई है। कटिहार जिला की 13 वर्षीय बच्ची की शादी उसका भाई यूपी के अधेड़ से करने की तैयारी कर रहा था। लड़की द्वारा लगातार शादी नहीं करने और अभी पढ़ाई करने की अनुमति देने की गुहार लगा रही थी लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा था। इसलिए वह घर से भाग गई और भटक कर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णिया सिटी पहुंच गई।