पूर्णिया के लोगों की बल्ले-बल्ले, धमदाहा-कुंआड़ी सड़क का होगा चौड़ीकरण; कटिहार के लोगों को भी मिलेगा लाभ
पूर्णिया जिले में धमदाहा से कुआड़ी तक 11.2 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को मंजूरी मिली है। इस परियोजना पर 29.48 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि इस सड़क परियोजना से पूर्णिया और कटिहार जिले के लोगों को लाभ होगा यातायात सुगम होगा और यह पूर्णिया के विकास को नई दिशा देगी। यह धमदाहा की जनता के लिए एक बड़ी सौगात है।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। जिले के लिए एक विशेष परियोजना को मंजूरी मिली है। इसके अंतर्गत धमदाहा से कुआड़ी तक 11.2 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
इस योजना पर 29.48 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना से पूर्णिया जिला एवं कटिहार जिला के नागरिकों को लाभ मिलेगा। चौड़ी और बेहतर सड़क से यातायात सुगम होगा, कृषि उपज का परिवहन आसान होगा और व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क से शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और भी आसान होगी। साथ ही इस मार्ग के विकसित होने से स्थानीय लोगों की यात्रा समय में कमी आएगी और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी ।
बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि यह सड़क परियोजना पूर्णिया के विकास को नई दिशा देगी। उन्होंने कहा कि सड़क अवसंरचना का विस्तार केवल यातायात सुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थानीय उद्योगों, कृषि, व्यापार और सामाजिक जीवन को गति देने वाला एक बड़ा कदम है।
नीतीश कुमार का जताया आभार
मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि धमदाहा कुआड़ी पथ की चौड़ीकरण जीर्णोद्धार की स्वीकृति हेतु लगातार प्रयासरत थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धमदाहा की जनता को स्वर्णिम सौगात है। इसके लिए उनका हृदय से आभार प्रकट करती हूं।साथ ही पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन को धन्यवाद देती हूं।
मंत्री सिंह ने धमदाहा विधानसभा की जनता को आश्वासत किया कि धमदाहा विधानसभा की जनता मेरे लिए परिवार के समान है। आपकी खुशहाली, भलाई और विकास ही मेरे जीवन का उद्देश्य है। आपके विश्वास और आशीर्वाद के साथ मैं अपना हर क्षण जनसेवा को समर्पित रहती हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।