Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र जदूय ने की इंटर के नामांकन शुल्क में विसंगति को दूर करने की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 14 Aug 2020 07:04 PM (IST)

    जासं छात्र जदयू ने अन्य मांगें भी की हैं।

    छात्र जदूय ने की इंटर के नामांकन शुल्क में विसंगति को दूर करने की मांग

    पूर्णिया। इंटर के नामांकन शुल्क में अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में आ रही विसंगति को दूर करने की मांग छात्र जदयू ने की है। जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने कहा कि एक बोर्ड एक कक्षा के तहत नामांकन शुल्क में एकरूपता होनी चाहिए। जबकि पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य के लिए निर्धारित नामांकन शुल्क में बहुत अंतर है। पूर्णिया कॉलेज में इंटर साइंस में नामांकन शुल्क 1168 रूपया तो पूर्णिया महिला कॉलेज में इंटर साइंस में 549 रूपया नामांकन शुल्क निर्धारित है। इधर डीएस कॉलेज कटिहार में इंटर साइंस में नामांकन शुल्क 384 रूपया लिया जा रहा है। वहीं एमएल आर्य कॉलेज कस्बा में 475 तो फारबिसगंज कॉलेज में लगभग 500 रूपया निर्धारित है। पूर्णिया कॉलेज में विकास एवं विविध शुल्क के नाम पर शुल्क को बढ़ाया गया है, जो अन्य महाविद्यालयों की तुलना में लगभग दोगुनी है। यह किसी भी स्थिति में उचित प्रतीत नहीं होता है। अन्य कॉलेजों की तरह ही पूर्णिया कॉलेज का भी शुल्क होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें