सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
पूर्णिया। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में हो रही चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही ह ...और पढ़ें

पूर्णिया। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में हो रही चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है त्यों- त्यों चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमा रहे लगभग सभी प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया के यू ट्यूब, फेसबुक व्हाट्स एप, ट्विटर पर घमासान जारी है। सोशल मीडिया के इन ऐप के माध्यम से मतदाताओं के बीच फोटो , वीडियो इत्यादि भेज कर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप मढ़ कर मतदाताओं के बीच अपनी जुगात भिड़ाने में डटे हुए हैं। जिसके कारण जमीन से जुड़े छोटे नेताओं का कद अपनी नजदीकी मतदाताओं के बीच कम होता दिखाई पड़ रहा है। आज यू ट्यूब के माध्यम से कई व्यक्तियों द्वारा चुनाव प्रचार कार्य में अपनी सहभागिता दे रहे हैं। वे दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले समाचार चैनल की एंकर की तरह हाथ में माइक लिए प्रायोजित मतदाताओं से लेकर समाचार संकलन के नाम पर निर्धारित प्रत्याशियों के चुनावी प्रचार कार्य में संलग्न है। वीडियो फुटेज बनाकर विभिन्न ग्रुपों में भेज रहे हैं। इस एवज में उन्हें प्रत्याशियों से मोटी रकम भी प्राप्त हो रही है। इसके अतिरिक्त कई पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भी फेसबुक के माध्यम से भी अपने अपने पसंदीदा नेताओं के गुणगान में पार्टी संबंधित अनमोल शब्द, वीडियो, विपक्षी पार्टियों पर तीखे प्रहार जैसे शब्दों के साथ वीडियो तथा अपना सेल्फी पोज भेज कर मतदाताओं को अपने अपने नेताओं के पक्ष में करने का प्रयास कर रहे है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।