Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Samman Nidhi के लिए आप भी नहीं करा पाएं हैं रजिस्ट्रेशन ? किसान सलाहकार से करें संपर्क तुरंत होगी मदद

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 03:14 PM (IST)

    पूर्णिया के बनमखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अनुमंडल के कृषि अधिकारियों को किसान को जागरूक करके सभी पात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकृत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसान सलाहकार के माध्यम से प्रत्येक किसान को अपने-अपने नाम जमाबंदी करने हेतु प्रेरित करवाएं। रजिस्ट्रेशन कराने में मदद करें ताकि सभी किसान को योजना का लाभ मिल सके।

    Hero Image
    PM Kisan Samman Nidhi Yojana पर नया अपडेट।

    संवाद सूत्र, बनमनखी (पूर्णिया)। ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम समाप्ति के बाद पूर्णिया के बनमखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अनुमंडल के कृषि अधिकारियों को किसान को जागरूक करके सभी पात्र किसानों को पंजीकृत करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यात्रा के क्रम में पंचायत द्वारा प्राप्त डाटा के अनुसार, बनमनखी अनुमंडल में कुल सीमांत किसानों की संख्या 20 हजार 233 लघु किसानों की संख्या 11 हजार 923, वृहत किसानों की संख्या 3 हजार 974 है। हालांकि यहां के किसान जानकारी के अभाव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं।

    किसान सलाहकार करेंगे मदद

    उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसान सलाहकार के माध्यम से प्रत्येक किसान को अपने-अपने नाम जमाबंदी करने हेतु प्रेरित करवाएं। रजिस्ट्रेशन कराने में मदद करें, ताकि सभी किसान को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अनुमंडल में कुल 36 हजार 131 किसानों में से मात्र 12 हजार 36 किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है जो उचित नहीं है।

    किसानों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले

    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले इस दिशा में योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे तथा लंबित आवेदन का भी निष्पादन करने का काम करें। उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इस हेतु पदाधिकारी तन्मता से काम करें।

    खाद को लेकर भी कृषि अधिकारी को दिया निर्देश

    उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में किसानों द्वारा कुल 15 हजार 530 हेक्टेयर में मकई एवं 1202 हेक्टेयर में गेहूं का फसल लगाया गया है। जिसके लिए वर्तमान समय में 1318 टन यूरिया, 410 टन डीएपी, 250 टन पोटाश, 597 टन मिक्सचर, 71 तन फास्फेट अनुमंडल के 107 रजिस्टर दुकानदारों के पास उपलब्ध है।

    उन्होंने कृषि पदाधिकारी से कहा है कि किसी भी किसानों की खाद की दिक्कत नहीं हो किसानों को आसानी से खाद्य प्राप्त हो सके। इस दिशा में भी योजना बनाकर किसानों को समुचित लाभ दिलवावें। ताकि किसान को अच्छी फसल का पैदावार हो सके।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश कुमार से मुलाकात कर बाहर निकले तेजस्वी यादव, निकाल दी अपनी भड़ास, दी कई बड़ी जानकारी

    Nitish Kumar: 'देश में पहली बार नीतीश कुमार ही...' मुख्यमंत्री के सबसे करीबी नेता ने दिया बयान, बोले- वो ही रास्ता दिखाने वाले

    comedy show banner