Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मैन्युअल को लांघ गईं थानेदार शबाना आजमी, कुर्सी की मर्यादा हुई तार-तार; DIG लेंगे एक्शन!

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 07:22 PM (IST)

    पूर्णिया के फनीश्वरनाथ रेणु टीओपी की प्रभारी शबाना आजमी ने पुलिस नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने परिजनों को थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर तस्वीरें खींची और सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। पूर्व एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा स्थापित टीओपी का उद्देश्य भटक गया है। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    पुलिस मैन्युअल को लांघ गईं थानेदार शबाना आजमी, कुर्सी की मर्यादा हुई तार-तार

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। स्थानीय फनीश्वरनाथ रेणु टीओपी की प्रभारी शबाना आजमी द्वारा पुलिस मैन्युअल की सीमाओं को लांघने एवं कुर्सी की मर्यादा तार-तार करने का मामला सामने आया है। यह मामला तब सामने आया जब खुद टीओपी प्रभारी शबाना आजमी द्वारा अपने स्वजन को थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाकर ना केवल उनकी तस्वीर खींची, बल्कि उन तस्वीरों को अपने सोशल साइटस पर लगाकर उसे वायरल भी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया में पूर्व के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा द्वारा शहरी क्षेत्र की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई टीओपी बनाए गए थे। उनके द्वारा शहरी क्षेत्र में पहली टीओपी फनीश्वरनाथ रेणु टीओपी खोला गया और इसकी कमान पुलिस अवर निरीक्षक महिला पुलिस पदाधिकारी शबाना आजमी को सौंपा गई।

    इस टीओपी की शुरुआत काफी धूमधाम से की गई, लेकिन बाद में जिस उद्देश्य को लेकर इस टीओपी का निर्माण किया गया वह अपने उद्देश्य से भटक गया। फिलहाल इस टीओपी के थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर दो लोगों के बैठने की तस्वीर थाना अध्यक्ष शबाना आजमी के सोशल साइटस पर वायरल हो रही है। वह तस्वीर 27 जुलाई को थाना अध्यक्ष के फेसबुक में लगाई गई है।

    इस तस्वीर को किसी और ने नहीं बल्कि थाना अध्यक्ष ने खुद लगाते हुए इस तस्वीर के लिए कैप्शन भी लिखा है। जिसमें लिखा गया है कि जब मां बाप की आंखों में खुशी देखनी हो तो सपने सिर्फ खुद के लिए नहीं होते। फनीश्वर नाथ टीओपी प्रभारी की कुर्सी पर अपने परिजनों को बिठाकर जो तस्वीर खींची गई है सभी तस्वीरों में टीओपी अध्यक्ष शबाना आजामी खुद पास में खड़ी हैं।

    टीओपी अध्यक्ष के परिजनों की यह तस्वीर सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, किसी पुलिस पदाधिकारी द्वारा इस तरह की तस्वीरें खिंचाने एवं उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने को डीआईजी ने काफी गंभीर माना है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसपी पूर्णिया से एक रिपोर्ट मांगी जाएगी, जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    एक पुलिस अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें डालना पूरी तरह से गलत हैं। इस मामले की जांच कराई जाएगी और इसके बाद संबंधित थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - प्रमोद कुमार मंडल, डीआईजी, पूर्णिया