Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Monsoon: 48 घंटे में किशनगंज के रास्ते बिहार पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

    पूर्णिया में मौसम सुहाना बना हुआ है जिससे लोगों को मिनी दार्जिलिंग का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है और अगले 24 से 48 घंटों में बिहार में दस्तक दे सकता है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है।

    By Manoj Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 29 May 2025 08:44 PM (IST)
    Hero Image
    48 घंटे में किशनगंज के रास्ते बिहार पहुंचेगा मानसून

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पिछले करीब एक पखवाड़े से जिले का मौसम सुहाना बना हुआ है। आसमान में छाए बादल, नमी युक्त पूरबा हवा का साथ और रुक-रुक कर हो रही वर्षा ने जिले का तापमान सामान्य से नीचे ला दिया है जिससे लोगों को मिनी दार्जिलिंग का एहसास हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बुधवार को दिन में सूरज तेजी से चमका तो उमसभरी गर्मी से लोग बेहद परेशान रहे, लेकिन शाम में फिर मौसम का रुख बदला तो लोगों को राहत मिली।  गुरुवार को भी दिन में थोड़ी देर के लिए सूर्य की गर्मी ने उमस बढ़ाई, लेकिन दोपहर में हुई बारिश ने फिर मौसम की गर्मी उतार दी।

    मौसम केंद्र पूर्णिया द्वारा पिछले 24 घंटे में 04 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इधर, मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहने, तेज गति से पूरबा हवा चलने और हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना जताई है।

    इस दौरान एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का भी पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने समय से पूर्व ही सीमांचल के रास्ते बिहार में मानसून के प्रवेश का पूर्वानुमान भी जताया है। पूर्णिया मौसम केंद्र के प्रभारी व मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र झा के अनुसार, मानसून तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

    गुरुवार को यह सिक्किम को कवर चुका है, जबकि इसके आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। ऐसे में 24 से 48 घंटे में इसके किशनगंज के रास्ते बिहार में दस्तक देने की प्रबल संभावना है। 

    दरअसल, पश्चिमी मानसून का एक सिरा पश्चिम बंगाल के साथ-साथ गंगटोक समेत अन्य इलाकों में पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। अगर मानसून पूरी तरह एक्टिव रहा तो अगले 24 से 48 घंटे के अंदर मानसून बिहार में दस्तक दे सकता है।

    इधर, बंगाल की खाड़ी में बने निम्म दबाव के क्षेत्र व जम्मू कश्मीर के साथ-साथ पाकिस्तान के पास बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में पूर्णिया समेत अररिया व किशनगंज जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

    इस दौरान मेघगर्जन, वज्रपात के साथ-साथ तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी बनी हुई है। वहीं, गुरुवार को आसमान में छाए बादल व दिन के समय में हुई हल्की बारिश के कारण से तापमान में 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है।

    पूर्णिया मौसम केंद्र के प्रभारी व मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून को लेकर सिस्टम फेवरेबल बना हुआ है। गुरुवार को भी इस क्षेत्र में नीचले स्तर के काले बादल देखने को मिले। उन्होंने बताया कि गुरुवार को दिन के समय में 8 से 10 किमी की रफ्तार से हवा भी चली। दिन के समय में 1 मिमी की भी बारिश भी हुई।