Bihar News: इंटरनेट पर डालता था छोटी लड़कियों-बच्चों का अश्लील वीडियो... पूर्णिया का सद्दाम हुसैन गिरफ्तार; बिहार पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Bihar News बिहार में बाल अश्लीलता पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पूर्णिया की एसपी स्वीटी सहरावत के आदेश पर साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बायसी से सद्दाम हुसैन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल से बच्चों के कई अश्लील वीडियो व फोटो भी जब्त किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Bihar News बिहार के पूर्णिया जिले में बाल अश्लीलता के खिलाफ पहली कार्रवाई हुई है। साइबर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए बायसी थाना क्षेत्र के गोटफर गांव निवासी सहाबुद्दीन के तीस वर्षीय पुत्र सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित का मोबाइल भी जब्त किया है, जिसमें कई अश्लील वीडियो व फोटो मिले हैं। जिसे उसने इंटरनेट पर अपलोड किया है।
ट्रिप लाइन से पुलिस को यह जानकारी मिली कि बायसी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा बाल अश्लीलता से संबंधित वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया के माध्यम से साझा किया जा रहा है। इस मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत द्वारा साइबर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनीष चंद्र यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
तकनीकी जांच के आधार पर सदर थाना के बरसोनी के समीप से सद्दाम हुसैन को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। पूछताछ के क्रम में सद्दाम ने अपनी गलती भी स्वीकार की है। साथ ही उसके मोबाइल से आरोप से संबंधित साक्ष्य भी बरामद किए गए। छापेमारी टीम में सिपाही मुकेश कुमार, तेज बहादूर चौबे व चालक सुमन कुमार भी शामिल थे।
होटल संचालक ने टोटो चालक को बेरहमी से पीटा, प्रदर्शन
चार चक्का वाहन में ठोकर लगने पर होटल संचालक ने टोटो चालक को बेरहमी से पिटाई कर दी। टोटो चालक की पिटाई के विरोध में शहर के टोटो चालक गोलबंद हो गए। नाराज चालकों ने लाइन बाजार झंडा चौक रोड को जाम कर दिया और नारेबाजी करते जमकर विरोध प्रदर्शन किया। टोटो चालकों के इस प्रदर्शन से करीब आधे घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहा। गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। घटना बुधवार की दोपहर लाइन बाजार स्थित झंडा चौक के समीप हुई। पिटाई का आरोप लाइन बाजार स्थित दिल्ली दरबार होटल के ऑनर पर लगा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सहायक खजांची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। काफी समझाने के बाद टोटो चालकों का गुस्सा शांत हुआ, इसके बाद मुख्य मार्ग से जाम हटाया जा सका।
पूर्णिया में आक्रोशित टोटो चालकों ने लाइन बाजार झंडा चौक रोड को जाम कर दिया।
पिटाई में जख्मी टोटो चालक रूपेश यादव ने बताया कि वो मधुबनी मंझली चौक इलाके का रहने वाला है। टोटो चलाकर किसी तरह अपना और परिवार का गुजारा करता है। वह टोटो लेकर लाइन बाजार झंडा चौक से गुजर रहा था कि तभी एक वाहन में उनकी टोटो से मामूली टक्कर लग गई। उन्होंने टोटो से उतरकर इसके लिए माफी मांगी, लेकिन ठोकर लगने से बौखलाए युवक ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए बेरहमी से पीटा। दिल्ली दरबार के संचालक वसी अहमद ने बताया कि उनके चारपहिया गाड़ी में टोटो ने ठोकर मार दी थी, इस वजह से हल्की मारपीट हो गई। टोटो में हुए क्षति के लिए उसे मुआवजा दिया गया है। आपस में दोनों के बीच लिखित रूप से समझौता भी हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।