Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्ल्स हास्टल में अय्याशी और नशे का अड्डा... बिहार के पूर्णिया में भड़के छात्रों ने फूंक दी कार, जमकर हुई मारपीट-बवाल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:35 AM (IST)

    Bihar News बिहार के पूर्णिया में छात्रों ने बवाल के बीच एक कार को आग के हवाले कर दिया। यहां पालिटेक्निक कालेज के गर्ल्स हास्टल के पुराने छात्रावास को लेकर बाहरी लोगों और छात्रों में मंगलवार को झड़प के बाद छात्रों व कब्जा करने वालों के बीच जमकर हुई मारपीट में कई घायल हो गए। छात्र किराये पर कमरे लगाने का विरोध कर रहे थे।

    Hero Image
    Bihar News: बिहार के पूर्णिया में छात्रों ने भारी बवाल के बाद एक कार को आग के हवाले कर दिया।

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Bihar News राजकीय पालिटेक्निक कालेज के पुराने हास्टल पर बाहरी तत्वों के अवैध कब्जे के विरोध में सोमवार रात छात्रों ने जमकर हंगामा किया। कब्जे का विरोध करने पर एक दिन पहले छात्रों के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें कई छात्र घायल हो गए थे। इसी घटना से आक्रोशित छात्रों ने देर रात न केवल प्रदर्शन किया, बल्कि बाहरी तत्वों के एक चारपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को जब बाहरी तत्वों ने दोबारा कालेज परिसर में पहुंचकर छात्रों से मारपीट की कोशिश की, तो छात्रों ने पुराने हास्टल भवन में जमकर तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ पार्थ गुप्ता व खजांची हाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इंटरनेट मीडिया पर इसे लेकर एक वीडियो भी प्रसारित है, जिसमें बाहरी तत्वों की गाड़ी धू-धूकर जलती दिख रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    घायल छात्रों ने बताया कि गर्ल्स हास्टल के नए भवन के निर्माण के बाद पुराना भवन खाली था। पिछले दो वर्षों से इस बिल्डिंग पर बाहरी तत्वों का कब्जा है। इन्होंने 50 लड़कों को इस भवन के कमरे किराये पर दे रखे हैं। प्रति कमरा 600 रुपये महीना किराया वसूला जा रहा है। ये हास्टल उनकी अय्याशी और नशे का अड्डा बन गया है।

    इसी का विरोध करने पर सोमवार शाम में 10 लोग आए और छात्रों से मारपीट की। ईंट-पत्थरों से हमला किया जाने लगा। कई छात्र घायल हो गए। प्रतिक्रिया में गुस्साए छात्रों ने उस कार में आग लगा दी, जिससे उपद्रवी आए थे। प्राचार्य को भी सूचना दी गई। बाद में पुलिस यहां पहुंची। पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और मामला शांत करा दिया।

    इस बीच मंगलवार को फिर से बाहरी उपद्रवी कालेज के छात्रों से मारपीट करने पहुंच गए। इससे आक्रोशित छात्रों ने पुराने हास्टल में जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद मौके पर हालात का जायजा लेने पहुंचे एसडीओ ने छात्रों से बातचीत कर घटना का कारण जानने का प्रयास किया।

    कालेज के प्राचार्य डा. संजय कुमार ने बताया कि कालेज परिसर में बाहरी तत्वों के प्रवेश और मारपीट को लेकर छात्रों ने उन्हें आवेदन सौंपा था। उन्होंने इस संबंध में एसडीओ को जानकारी दी। छात्रों के अनुसार उपद्रवियों में छोटू यादव सहित अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस जली कार के माध्यम उपद्रवियों की पहचान में जुटी हुई है।