Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे बिहार में सबसे ज्यादा वोटों से जीते कलाधर मंडल, मगर इस बूथ पर मिले महज 3 वोट

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 02:28 PM (IST)

    रूपौली विधानसभा चुनाव में विकास के दावों की पोल खुल गई। पूर्व मंत्री बीमा भारती को शहीदगंज पंचायत में सबसे ज्यादा 5102 मत मिले, परन्तु कई बूथों पर 100 से कम वोट मिले। विधायक कलाधर मंडल को एक बूथ पर सिर्फ 3 वोट मिले, जबकि डोभा मिलिक पंचायत में 4712 मत मिले। पूर्व विधायक शंकर सिंह को वसंतपुर चिंतामणि पंचायत में सर्वाधिक 1199 मत मिले।

    Hero Image

    कलाधर मंडल। फाइल फोटो

    अभय सिंह, रूपौली (पूर्णिया)। विकास का दावा करने वाले दिग्गजों की पोल विधानसभा चुनाव में यहां के मतदाताओं ने कई बूथों पर खोल कर रख दी है। परिणाम देखने के बाद ऐसा लगता है कि दिग्गजों के दावे कितने खोखले हैं। पंचायत में सबसे ज्यादा मत पानेवालों में पूर्व मंत्री बीमा भारती सबको पीछे छोड़ गई हैं। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा जीत का सेहरा बांधने वाले रूपौली विधायक कलाधर मंडल के प्रति भी कुछ चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये एक बूथ पर दहाई तथा लगभग 27 बूथों पर तीन अंक में भी नहीं पहुंच पाए हैं। इन्हें बूथ नंबर 192 पर मात्र 3 मत मिले हैं, जबकि लगभग 27 बूथों पर मतों की संख्या सौ से नीचे रह गई हैं। इन्हें रूपौली प्रखंड के डोभा मिलिक पंचायत की जनता ने बहारो फूल बरसाओं, मेरा महबूब आया है, की धुन पर सबसे ज्यादा 4712 मत दिया है। इन्हें भवानीपुर प्रखंड के गोंदवारा पतकेली में सबसे कम 777 मत मिले हैं।

    ठीक इसी तरह अपने को 24 सालों तक विकास की दरिया बहानेवाली की संज्ञा देनेवाली पूर्व मंत्री बीमा भारती की दशा तो और चौंकाने वाली है। इन्हें एक बूथ पर 0 मत मिला है, जबकि लगभग 190 बूथों पर वह 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई हैं। इन्हें भवानीपुर पंचायत के शहीदगंज पंचायत के मतदाताओं ने जमकर अपना प्यार बरसाया है तथा उन्हें 5102 मत देकर उनका मान बढ़ाया है।

    यह आंकड़ा पंचायत स्तर पर सबसे बड़ा है, इसे ना तो कलाधर मंडल छू पाए और ना ही पूर्व विधायक शंकर सिंह ही। बीमा भारती को सबसे कम गोडियर पश्चिम पंचायत में मात्र 110 मत ही मिल पाए। अपने को विकास पुरुष कहने वाले तथा हर पीडितों की क्षेत्र से लेकर अस्पताल, कॉर्ट-कचहरी तक सेवा का दावा करने वाले पूर्व विधायक शंकर सिंह को मतदाताओं ने और हालत पतली कर दी है।

    वे लगभग 11 बूथों पर दो अंकों में भी नहीं पहुंच पाए, जबकि लगभग 250 बूथों पर दो अंकों को भी पार नहीं कर पाए। उन्हें सबसे ज्यादा मत भवानीपुर प्रखंड के वसंतपुर चिंतामणि पंचायत में 1199 मत मिले, जबकि सबसे कम औरलाहा पंचायत में मांत्र 242 मत मिले।