Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायके आई नवविवाहिता को भगा ले गया गांव का पड़ोसी... मां ने थाना पहुंचकर पुलिस को बताई ये बात

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:25 AM (IST)

    Bihar Crime News बिहार के पूर्णिया में अपने मायके आई नवविवाहिता को गांव के पड़ोसी द्वारा भगा ले जाने का मामला सामने आया है। शादीशुदा महिला की मां ने मीरगंज थाना में केस दर्ज कराया है। जिसमें अपने पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर विवाहिता को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है।

    Hero Image
    Bihar Crime News: पूर्णिया में मायके आई नवविवाहिता को गांव के पड़ोसी द्वारा भगाने का मामला सामने आया है।

    संवाद सहयोगी, धमदाहा (पूर्णिया)। Bihar News पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा एवं घरारी गांव से एक नाबालिक एवं एक शादीशुदा महिला को भगा ले जाने का मामला सामने आया हैं। पहले मामले में 17 वर्षीय एक लड़की को भाग ले जाने का मामला उसकी मां के द्वारा मीरगंज थाना में दर्ज कराया गया है। जिसने कहा गया है की 20 दिन पूर्व वह अपने घर से एकाएक गायब हो गई और अभी तक वह नहीं मिल पाई है। वहीं परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बावजूद भी उसका पता नहीं चलने पर शनिवार को मीरगंज थाना में लड़की की सकुशल बरामदगी हेतु मामला दर्ज कराया गया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के घरारी गांव में अपने मायके आई एक शादीशुदा महिला को गांव के ही पड़ोसियों के द्वारा भागा ले जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर नवविवाहिता की मां रंजना देवी के द्वारा मीरगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें अपने पड़ोस के ही एक व्यक्ति एवं उसकी मां पिताजी के द्वारा विवाहिता को भगा कर ले जाने का मामला दर्ज कराया गया है। इस संबंध में मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

    पुलिस ने पति-पत्नी समेत चार आरोपितों को भेजा जेल

    पुलिस ने हत्या के साजिश में शामिल पति-पत्नी तथा मारपीट के अन्य एक कांड में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मैंनी गिद्धा गांव के गोपाल साह पिता स्व रामविलास साह एवं उसकी पत्नी रिंकू देवी, जिनपर अपने पिता की हत्या करने के साजिश का आरोप था, वे लोग घर में हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।

    यह बता दें कि दोनों पति-पत्नी पर पिता रामविलास साह की हत्या में शामिल होने का आरोप था, जिसे पुलिस ने चैकीदार के बयान पर कांड संख्या 40/10.03.2025 दर्ज किया गया था। उसी मामले में अनुसंधान के क्रम में पुत्र एवं पुत्रवधु पर ही हत्या करने का मामला सामने आया था। इस मामले में वे फरार चल रहे थे । ठीक इसी तरह कांड संख्या 179/11.9.225 में दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है।

    यह बता दें कि डोभा गांव में मकान के प्लास्टर करवाने के दौरान हुई झडप में गांव के पडोसी सह शिक्षक अजीत साह का सुमन कुमार पिता महेंद्र साह एवं रमेश भगत उर्फ फूचो भगत पिता उपेंद्र भगत ने मारकर सिर फोड दिया था, जिसमें दोनों को आरोपित किया गया था । इस मामले में आरोपित को तत्काल गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवायी से आमलोगों में विश्वास जगा है ।