Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीईसीई की परीक्षा में शामिल हुए 2751 परीक्षार्थी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 10 Oct 2020 06:59 PM (IST)

    पूर्णिया। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2020 शनिवार को शांतिपूर्ण माहौ

    बीसीईसीई की परीक्षा में शामिल हुए 2751 परीक्षार्थी

    पूर्णिया। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2020 शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। परीक्षा में 2751 परीक्षार्थी शामिल हुए और 1246 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित 20 केंद्रों पर हुई। परीक्षा प्रात: नौ बजे से संध्या 5.30 बजे तक विषयवार आयोजित हुई। इसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित एवं जीव विज्ञान की परीक्षा ली गई। इस प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर फिजियोथेरेपी, आकुपेशनल थेरेपी, बीएससी नर्सिंग, फॉर्मेसी आदि के विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक विषय की परीक्षा 90 मिनट की थी, जिसमें 100-100 सवाल पूछे गए थे। परीक्षार्थी रिषा राज, नेहा, अणु ने बताया कि परीक्षा में कुछ सवाल कठिन भी थे, परीक्षा अच्छी गई है। निगेटिव मार्किंग के कारण पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही सवालों का उत्तर मार्किंग कर रहे थे। परीक्षा ओएमआर सीट पर ली गई।

    पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग में 266, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल में 260, जिला स्कूल में 214, विद्या विहार आवासीय विद्यालय में 170, मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 179, एसआरडीएवी में 201, राजकीय कन्या उवि में 170, मिलिया पोलिटेकनिक में 154, बीबीएम में 166, न्यू माउंट कार्मेल इंगलिश स्कूल में 123, सेंट पीटर्स स्कूल में 115, सेंट पीटर्स उच्च विद्यालय में 99, माउंट कार्मेल इंगलिश स्कूल में 93, मां काली उवि में 88, प्लस टू राजा पृथ्वी चंद उवि में 80, अंचित साह उवि में 76, मिलिया कॉन्वेंट इंगलिश स्कूल में 89, मोहन लाल बजाज कन्या उवि में 88, प्लस टू उर्स लाइन कॉन्वेंट कन्या उवि में 65 और मानस भारती स्कूल में 55 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

    परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त आयेाजन को लेकर सभी केंद्रों पर स्टैटिक सह ऑब्जर्वर दंडाधिकारी, पर्यवेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी के अलावा तीन से चार केंद्रों पर एक गश्ती दल दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वहीं प्रत्येक पांच केंद्रों पर एक उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त थे।

    comedy show banner