Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया में जमकर बरसा बदरा, अब छलक रहा शहर का दर्द

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 08:05 PM (IST)

    गुरुवार को अल सुबह से दोपहर एक बजे तक रुक-रुककर होती रही बारिश ने एक बार फिर शहर की सूरत बिगाड़ दी है। बारिश के साथ ही शहर का दर्द छलकने लगा है।

    Hero Image
    पूर्णिया में जमकर बरसा बदरा, अब छलक रहा शहर का दर्द

    पूर्णिया। गुरुवार को अल सुबह से दोपहर एक बजे तक रुक-रुककर होती रही बारिश ने एक बार फिर शहर की सूरत बिगाड़ दी है। बारिश के साथ ही शहर का दर्द छलकने लगा है। जलजमाव की विकराल होती समस्या के कारण लोगों की यह स्थिति हो गई है। बारिश की आहट भी अब लोगों को डराने लगी है। अधिकांश बाजारों से लेकर कई मोहल्लों में जलजमाव की समस्या एक बार फिर चरम पर है। तीन दर्जन से अधिक मोहल्लों में घंटे भर की बारिश के बाद लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। एक बार फिर उन मोहल्लों की सड़कों पर दो से तीन फीट पानी जमा हो गया है। यही हाल कई मुख्य सड़कों व बाजारों का भी है आ। फिलहाल इस बारिश से मोहल्ले की गलियों से लेकर शहर के अधिकांश मुख्य सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई। बस पड़ाव में घुटना भर पानी लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के माधोपाड़ा, लाइन बाजार, रामबाग, प्रभात कालोनी, सुदीन चौक, टीचर्स कालोनी, विकास बाजार, शारदा नगर, नवरतन, बाड़ीहाट, न्यू सिपाही टोला, सिपाही टोला व मधुबनी तीन दर्जन से अधिक मोहल्लों व मुख्य बाजारों में भी स्थिति विकट हो गई है। बाल सुधार गृह से प्रभात कालोनी जाने वाली सड़क के साथ कलाभवन रोड, सुदीन चौक रोड आदि से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है। बरसात पूर्व नगर निगम की हर तैयारी आरंभिक काल में ही दम तोड़ चुकी है। शहर के 75 फीसदी से अधिक मोहल्लों में बारिश लोगों की पीड़ा बढ़ा देती है। माधोपाड़ा आदि मोहल्लों में लोगों के लिए घर से निकलना हो गया है। लोगों के लिए अपना वाहन घर तक ले जाना अब भी दूभर है। अब निगम का बोर्ड भंग हो जाने के बाद वार्ड के प्रतिनिधि भी समस्या से मुंह मोड़ रहे हैं। बाजारों पर रही बारिश की काली छाया -------------------------------------

    शहर के अधिकांश बाजारों में गुरुवार की दोपहर तक चहल पहल नदारद रही। बारिश के कारण इन बाजारों की सड़कें जलजमाव व कीचड़ से पटा रहा। बस पड़ाव के ठीक सामने अवस्थित विकास मार्केट में मुख्य पथ पर नाला का दुर्गंध युक्त पानी से व्यवसायी सहित ग्राहकों की परेशानी चरम पर रही। यही हाल भट्ठा बाजार, मधुबनी बाजार, लाइन बाजार आदि की भी रही। इधर गुलाबबाग मंडी परिसर की स्थिति भी और नारकीय हो गई। गुरुवार को कचरा व जलजमाव से बाहर से आने वाले व्यापारी परेशान रहे।